- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sunny Deol की बॉर्डर के वो 8 झन्नाटेदार डायलॉग, जिसे 28 साल बाद भी नहीं भूला कोई
Sunny Deol की बॉर्डर के वो 8 झन्नाटेदार डायलॉग, जिसे 28 साल बाद भी नहीं भूला कोई
Sunny Deol Film Border Dialogues: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर की रिलीज को 28 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर आपको फिल्म के कुछ शानदार और मोस्ट फेमस डायलॉग्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें आज भी कोई नहीं भूला है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
1. हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते, लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुपचाप देखते रहें।
2. वो कहते हैं कि नाश्ता जैसलमेर में करेंगे, आज नाश्ता हम उनका करेंगे। गुरु महाराज ने कहा है कि एक खालसा सवा लाख के बराबर है, आज उनकी बात सच करने का समय आ गया है।
3. ये धरती मेरी मां है और ये कमीना कहता है ये बंजर-उजाड़ है और सिर्फ बिच्छु और कांटे पैदा करती है। मैं आपसे पूछता हूं सर! जब मां बदसूरत होती है तो क्या बच्चे उससे प्यार नहीं करते। क्या उसकी इज्जत नहीं करते।
4. जितना ज्यादा पसीना शांति के लिए बहाओगे उतना ही कम खून युद्ध में बहाना पड़ेगा।
5. मथुरादास...इससे पहले कि मैं तुझे गद्दार करार देकर गोली मार दूं, भाग जा यहां से।
6. जिंदगी और मौत वाहेगुरु के हाथ में है और मेरा वाहेगुरु दुश्मन के साथ नहीं मेरे साथ हैं।
7. शायद तुम नहीं जानते, ये धरती शेर भी पैदा करती है, दूसरों को मिट्टी में मिलाने वाले शेर।
8. आज मरने की बात की है, दोबारा मत करना। दुनिया की तारीख शाहिद है कि मरकर किसी ने लड़ाई नहीं जीती। लड़ाई जीती जाती है दुश्मन को खत्म करके।