कौन है 25 साल की यह लड़की, जो सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में बनी हीरोइन?
Border 2 Actress Medha Rana: सनी देओल की अपकमिंग वॉर ड्रामा 'बॉर्डर 2' में एक्ट्रेस मेधा राणा की एंट्री हो गई है। वे इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट दिखेंगी। मेकर्स ने उनकी कास्टिंग की पुष्टि कर दी है। जानिए मेधा राणा के बारे में सबकुछ...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

'बॉर्डर 2' में क्यों किया गया मेधा राणा को कास्ट?
फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने एक बातचीत में सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ में मेधा राणा की कास्टिंग को लेकर बात की। उन्होंने कहा, "हमारे लिए यह जरूरी था कि हम एक ऐसे इंसान को ढूंढें, जो स्वाभाविक रूप से क्षेत्रीय भाषा, भावना और मूल सार को अपना सके। मेधा ने ना सिर्फ अपने टैलेंट, बल्कि क्षेत्रीय भाषा पर सहज पकड़ और एक्ट्रेस के तौर पर अपनी भावनात्मक विविधता से टीम को इम्प्रेस किया। हमें पूरा यकीन है कि वे अपने किरदार में गहराई और रियलिटी लेकर आएंगी।"
'बॉर्डर 2' की एक्ट्रेस मेधा राणा कौन हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'मेधा राणा' मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली हैं। हालांकि, उनका पालन-पोषण गुरुग्राम में हुआ है। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, मेधा 25 साल की हैं। उनका जन्म 25 दिसंबर 1999 को हुआ था। वे आर्मी फैमिली से आती हैं। मेधा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर तब कर दी थी, जब वे महज 16 साल की थीं।
2022 से एक्टिंग की दुनिया में आईं मेधा राणा
मेधा ने 2014 में मार्केटिंग इंटर्न के तौर पर काम किया और 2017 में वे टीचिंग प्रोफेशन में आ गईं। हालांकि, इसी दौरान उन्हें वूट ऐप की सीरीज 'लंदन फाइल्स ' में काम मिला और उनके करियर की दिशा बदल गई। सचिन पाठक की इस थ्रिलर सीरीज में अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, गोपाल दत्त और सपना पब्बी जैसे कलाकार नज़र आए थे। 2022 में स्ट्रीम हुई इस सीरीज में मेधा राणा ने माया नाम का किरदार निभाया था।
इन प्रोजेक्ट्स में भी किया मेधा राणा ने काम
मेधा राणा को प्राइम वीडियो की डाक्यूमेंट्री सीरीज 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' में रियल लाइफ किरदार निभाते देखा गया। उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है, जिनमें अरमान मलिक का 'बरसात' और अनुव जैन का 'गुल' शामिल हैं। टीवी पर उन्हें कई ब्रांड्स के विज्ञापनों में देखा जा चुका है, जिनमें पोंड्स, लिवोन, नेसकैफे, कैडबरी, और लेंसकार्ट आदि शामिल हैं।
अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' के बारे में
'बॉर्डर 2' 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' की सीक्वल है। पहले पार्ट को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था, जबकि दूसरे पार्ट का निर्देशन 'केसरी' फेम अनुराग सिंह कर रहे हैं। 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन और मेधा राणा के अलावा दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी की भी अहम भूमिका होगी। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी।