Sunny Deol का ऐसा होगा बॉर्डर 2 में लुक, सेट से सामने आई PHOTOS
Sunny Deol Border 2 Look: सनी देओल फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच फिल्म में सनी का लुक कैसा होगा, सेट से फोटोज सामने आई हैं। फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
फिल्म जाट को लेकर लाइमलाइट में बने सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग के लिए देहरादून में हैं। फिल्म के सेट उनका लुक रिवील हुआ।
बॉर्डर 2 के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि फिल्म में सनी देओल का लुक कैसा होगा। बढ़ी दाढ़ी, कैप और खाकी वर्दी में सनी को फोटोज सामने आई है।
आपको बता दें कि जाट की रिलीज के कुछ दिनों बाद सनी देओल अपनी फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर यहां के खूबसूरत नजरों की झलक भी दिखाई थी।
सनी देओल की बॉर्डर 2 में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं। बताया जा रहा है कि जल्दी ही ये स्टार्स भी शूटिंग सेट पर पहुंचेंगे। फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
बॉर्डर 2 डायरेक्टर जेपी दत्ता की 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। बता दें कि बॉर्डर ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था।
डायरेक्टर जेपी दत्ता ने बॉर्डर को 10 करोड़ के बजट में बनाया था और फिल्म ने 65.57 करोड़ का कलेक्शन किया था। 1997 में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में बॉर्डर दूसरे नंबर पर थी।
बॉर्डर में सनी देओल के साथ जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी थे।