30 साल अफेयर, लेकिन 3 वजह से सनी देओल-डिंपल कपाड़िया ने नहीं की शादी?
Sunny Deol Dimple Kapadia Love Life: सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की 30 साल पुरानी प्रेम कहानी आज भी चर्चा का विषय है। फिल्मों से लेकर बस स्टॉप तक, दोनों के रिश्ते के कई किस्से मशहूर हैं। लेकिन शादी क्यों नहीं हुई, ये सवाल अब भी बना हुआ है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सनी देओल का 30+ साल अफेयर?
बॉलीवुड की कुछ कहानियां वक्त के साथ फीकी नहीं पड़तीं, बल्कि और भी दिलचस्प लगने लगती हैं। ऐसी ही एक कहानी है सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की। एक अफेयर जो कभी खुलकर सामने नहीं आया, मगर सालों तक इंडस्ट्री के गलियारों में गूंजता रहा। जहां न कोई इंस्टाग्राम पोस्ट, न कोई रेड कार्पेट पर साथ चलना, फिर भी दोनों का नाम एक-दूसरे से जुड़ा रहा... तीन दशकों से भी ज्यादा समय तक।
2025 में भी जब सनी देओल 'गदर 2' की ऐतिहासिक सफलता के बाद फिर सुर्खियों में हैं, और डिंपल कपाड़िया ओटीटी की पसंदीदा एक्ट्रेस बन चुकी हैं, तब भी इस अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र आते ही लोगों की आंखों में जिज्ञासा लौट आती है। जानिए कैसे, कहां और कब शुरू हुई सनी-डिंपल की प्रेम कहानी।
शुरुआती दौर में छुपा सनी देओल और डिंपल का रिश्ता
1984 में फिल्म ‘मंजिल मंजिल’ के सेट पर सनी देओल और डिंपल कपाड़िया पहली बार एक-दूसरे से मिले। डिंपल उस वक्त राजेश खन्ना से अलग हो चुकी थीं, और सनी देओल अपने करियर की शुरुआत में थे। ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री धीरे-धीरे ऑफस्क्रीन बॉन्ड में बदल गई। दोनों अक्सर साथ देखे जाते थे लेकिन कभी खुलकर रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। कहा जाता है कि सनी देओल डिंपल के घर पर भी रुकते थे, और दोनों की करीबी बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा का विषय बन चुकी थी।डिंपल की बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना, और सनी की पत्नी पूजा देओल भी इस अफेयर से अनजान नहीं थीं।
90s में आए कई वायरल सबूत
बस स्टॉप और समंदर के किनारे 1990 के दशक में दोनों की कुछ तस्वीरें और मीडिया रिपोर्ट्स ने उनके रिश्ते की पुष्टि की।1998 में लंदन के एक बस स्टॉप पर डिंपल-सनी को साथ हाथों में हाथ डाले देखा गया। फिर 2017 में फिर एक वीडियो वायरल हुआ जहां दोनों समंदर किनारे बैठकर वक्त बिताते दिखे। इन तस्वीरों और वीडियोज ने यह साफ कर दिया कि ये रिश्ता सिर्फ अतीत नहीं, अब तक चला आ रहा था। हालांकि सनी देओल ने कभी भी अपने इस रिश्ते पर बयान नहीं दिया। वहीं डिंपल कपाड़िया अक्सर कैमरे के सामने सहज नजर आती थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था – ‘हमेशा हर रिश्ता शादी में नहीं बदलता, लेकिन उसका मतलब ये नहीं कि वो कम गहरा होता है।’
डिंपल कपाड़िया और सनी देओल ने शादी क्यों नहीं की?
1. सनी पहले से शादीशुदा : सनी की शादी पूजा देओल से 1984 में हो चुकी थी और उनके दो बेटे करण और राजवीर देओल हैं। शायद ये सबसे बड़ी पहली वजह रही कि दोनों ने शादी नहीं की।
2. पब्लिक इमेज और परिवार का दबाव : धर्मेंद्र पहले ही हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर चुके थे, जिससे देओल परिवार में काफी तनाव रहा। सनी नहीं चाहते थे कि उनके बच्चों की परवरिश और परिवार फिर से टूटे।
3. डिंपल की आज़ादी पसंद करने वाली सोच : डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी के बाद अपना करियर छोड़ दिया था। उन्होंने हमेशा से आजादी और स्पेस को प्राथमिकता दी। शायद इसलिए भी उन्होंने कभी शादी के लिए जोर नहीं दिया।
क्या रिश्ता आज भी कायम है?
दोनों साथ पब्लिक में बहुत कम दिखते हैं, लेकिन इंडस्ट्री के करीबियों का मानना है कि उनके बीच आज भी गहरा भावनात्मक जुड़ाव है। डिंपल को अक्सर सनी देओल की फैमिली फंक्शन्स से दूर रखा गया, पर उनके करीबी हमेशा इस रिश्ते की गहराई को महसूस करते रहे हैं।