सार
एंटरटेनमेंट डेस्क, sabar bonda wins world cinema grand jury prize । सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2025 ( Sundance Film Festival ) 23 जनवरी से 2 फरवरी तक पार्क सिटी और साल्ट लेक सिटी, यूटा में ऑनलाइन आयोजित किया गया है। इस प्रतिष्ठित अवार्ड शो में पहली बार फिल्म मेकर रोहन परशुराम कनावडे की मराठी फिल्म साबर बोंडा ( Marathi film Sabar Bonda ) ने वर्ल्ड सिनेमा ग्रैंड जूरी पुरस्कार: ड्रामेटिक जीत लिया है। दुनियाभर में सम्मानीय फिल्म समारोह ने शुक्रवार शाम को अपने ऑफीशियल सोशल मीडिया पेजों पर हालिया विनर्स का ऐलान किया है।
सबर बोंडा, महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के संगमनेर के पास एक गांव में रहने वाले एक समलैंगिक जोड़े की प्रेम कहानी है, इसमें भूषण मनोज, सूरज सुमन और जयश्री जगताप लीड किरदार में हैं।
किसान और शहरी युवक के प्रेम कहानी
अंग्रेजी में कैक्टस पीयर्स ( सबर बोंडा ) नाम की यह फिल्म 30 साल के आनंद के बारे में है, जो पश्चिमी भारत के बीहड़ ग्रामीण इलाकों में अपने पिता की मौत का मातम मनाने पहुंचा है। उसे यहां कम से कम 10 दिन रहना है। वो यहां एक स्थानीय किसान के साथ इमोशनली जुड़ जाता है। वहीं जैसे ही पिता की मौत के बाद के सारे संस्कार संपन्न हो जाते हैं, वापस अपने शहर जाना होता है। लेकिन वो तो इस किसान के साथ इमोशनली जुड़ जाता है।
ज्यूरी के जजेस हुए सबर बोंडा के फैन
विश्व सिनेमा ड्रामेटिक कॉम्पीटिशन के जजेस में फिल्म क्रिटिक्स अवा काहेन, केन्याई फिल्म मेकर वानूरी काहिउ और ऑस्कर विनर ब्रिटिश एक्टर डैनियल कलुइया शामिल थे। जूरी ने सबर बोंडा को "ग्रेट मॉडर्न लव स्टोरी" बताया, उन्होंने कहा कि इस बेहतरीन फिल्म को अवार्ड देना एक सम्मान की बात है,। हम रोए, हम, हंसे और हम चाहते थे कि हमें भी उसी तरह प्यार किया जाए । यह वही है जिसकी दुनिया को अभी जरूरत है। यह authentic approach का दरवाजा खोलता है, ये एक intimate language जिसे हम सभी समझते हैं।
सबर बोंडा फिल्म भारत, यूके और कनाडा के मेकर ने बनाया है। इसे नीरज चुरी, मोहम्मद खाकी, कौशिक रे, हरीश रेड्डीपल्ली, नरेन चंदावरकर और सिद्धार्थ मीर ने प्रोड्यूस किया है।