सार
एंटरटेनमेंट डेस्क, sooraj pancholi kesari veer movie somnath temple । बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की लाइफ बड़ उथल पुथल से भरी रही है। उनकी कुछ फिल्में रिली ज जरुर हुईं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग पाईं, एक लंबे अंतराल के बाद उन्हें बड़े बैनर की मूवी ऑफर हुई है। वे अगली बार सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय स्टारर केसरी वीर मूवी में नजर आएंगे, जो उन गुमनाम नायकों पर बेस्ड है, जिन्होंने 14वीं सदी में मुगलों के हमले से सोमनाथ मंदिर को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी ।
महादवे के भक्त हैं सूरज पंचोली
केसरी वीर रिलीज होने को तैयार है, इसके एक यूनिट मेंबर ने बताया है कि एक्टर सूरज पंचोली, जो भगवान शंकर के परम भक्त हैं, वे एक बार पूजा करने के लिए सोमनाथ मंदिर गए थे। इसके कुछ दिनों बाद सूरज को डायरेक्टर प्रिंस धीमान और फिल्म मेकर के ऑफिस से फोन आया था। मूवी की स्क्रिप्ट सुनने के बाद वो बेहद आश्चर्य से भर गए थे। दरअशल जिन महादेव के दर्शन करने के लिए वे हाल में सोमनाथ गए थे, ये फिल्म की कहानी उसी मंदिर की रक्षा करने वाले वीरों पर बेस्ड थी।
वो हीरोइन जिसने 13 स्कूल बदले, बोल्ड सीन दिए, फिर 4 बच्चों की बनी मां
सूरज पंचोली ने केशरी वीर फिल्म के लिए छोड़ा नॉनवेज!
सूरज पंचोली को इस फिल्म में एक शानदार भूमिका की पेशकश की गई थी, उन गुमनाम नायकों पर बेस्ड है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में मुगलों से सोमनाथ का मंदिर बचाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। सूत्रों के मुताबित जब शूटिंग चल रही थी तो सूरज ने नॉनवेज को पूरी तरह से छोड़ दिया था। वे तलवारबाजी और घुड़सवारी में टफ ट्रेनिंग भी ले रहे थे। दरअसल उनका किरदार इन सबमें महारत रखता था।
Neha Kakkar अरेस्ट ? सामने आया पूरा सच
बता दें कि सूर पंचोली गजनी एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तीन हफ्ते से ज्यादा जेल काट चुके हैं। जमानत मिलने के बाद वो केस से भी बरी हो गए हैं। लेकिन उनका करियर लगभग बर्बाद हो चुका था। वे अब केसरी वीर से वापसी के लिए तैयारी है।