सार
Sonu Sood wife sonali sood car accident update : एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली का नागपुर के हाईवे पर भयंकर एक्सीडेंट हुआ था। उनकी कार बुरी तरह से डैमेज हो गई थी। इसमें उनका भतीजा और बहन भी घायल हो गए थे। इन सभी को नागपुर के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इस भयंकर दुर्घटना के 4 दिन बाद अब सोनाली सूद को नागपुर के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
अब कैसी है सोनाली सूद और फैमिली की हालत
एचटी सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली शूद और दूसरे घायलों ने तेजी से रिकवरी की है। सोनू सूद की पत्नी को अस्पताल से रिलीव कर दिया गया है। हालांकि एक्टर की बहन और भतीजे की हालत के बारे में कई अपडेट शेयर नहीं की गई है।
बॉलीवुड और साउथ एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली को 24 मार्च को मुंबई-नागपुर हाईवे पर कार एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था। इस कार दुर्घटना में उनकी बहन और भांजा भी घायल हो गया था। वहीं इससे पहले 26 मार्च को अपडेट आई थी कि वह तेजी से रिकवरी कर रही हैं। वहीं इसके तीन दिन बाद एक और अपडेट सामने आई है।
सोनाली सूद को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी
एचटी सिटी की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली शूद को नागपुर के जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां से छुट्टी मिल गई है। वहीं सोनू सूद ने भी कंफर्म किया है कि उनकी पत्नी को हॉस्पिटल से रिलीव कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि "वह ठीक हैं और उन्हें छुट्टी मिल गई है।"
सोनाली सूद की कार भयंकर हादसे की शिकार हुई थी। ये एक्सीडेंट नागपुर हाइवे पर हुआ था। सोनाली के साथ उनकी बहन और भांजा भी साथ थे। घटना की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हुई थी। इसमें कार का बोनट एकदम चपट गया था। कार को देखकर कई लोग ने तो मान लिया था कि इसमें से शायद ही कोई बच पाए।
सोनाली सूद द्वारा प्रोड्यूस फिल्में
सोनाली सूद का नाम अंजान नहीं है, वे सोनू सूद के होम प्रोडक्शन मूवी तूतक तूतिया (2016), एक्शन फ़िल्म फ़तेह की को- प्रोड्यूसर ही हैं । सोनू- समोनाली यह जोड़ा दो बेटों- अयान और ईशान का माता-पिता है।