सार
9 फरवरी को कोलकाता में एक लाइव कंसर्ट के दौरान सिंर सोनू निगम ने आपा को दिया । ग्राउंड पर मौजूद भीड़ में कुछ लोगों को वही कंट्रोल करने में जुट गए।
sonu nigam live concert kolkata angry reaction crowd control : 9 फरवरी को कोलकाता में एक लाइव कंसर्ट के दौरान सिंर सोनू निगम ने आपा को दिया । ग्राउंड पर मौजूद भीड़ में कुछ लोगों को वही कंट्रोल करने में जुट गए। दरअसल सोनू के कार्यक्रम में लगातार देरी हो रही थी। वहीं कुछ लोग इस म्यूजिक इवेंट में लगातार अड़चनें डाल रहा था। इसके बाद सिंगर नाराज हो गए।
सोनू निगम ने उपद्रव कर रहे दर्शकों को लताड़ा
सोनू निगम ने अपने माइक से दर्शकों से कहा कि अगर वे खड़े होना चाहते हैं, तो उन्हें चुनाव में खड़ा होना चाहिए। इस कॉन्सर्ट में शामिल हुए एक फैन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोनू बार- बार लोगों से शांत रहने और बैठकर कार्यक्रम एंजॉय करने को कह रहे हैं। अब ये क्लिप तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं कुछ लोगों ने सिंगर से टेंशन नहीं लेने और अपनी पेमेंट लेकर खिसकने की सलाह दी है।
सैफ अली खान को छोटे बेटे जेह ने सुरक्षा के लिए दी यह चीज !
sonu nigam ने ऑडियंस को लगाई लताड़
वायरल वीडियो में सोनू निगम ने कहा, "अगर तुम को खड़ा होना ही है, चुनाव में खड़े हो जाओ यार ! प्लीज बैठो। जल्दी करो...इतना टाइम जा रहा है मेरा मालूम है ? आपका कट ऑफ टाइम आ जाएगा फिर, बैठो! जल्दी बैठो! बैठो! बाहर निकलो! इस जगह को खाली करो।" सोनू निगम ने जिस तरह भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश की उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। वहीं लोगों ने आर्गेनाइजर और मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया है।
आप मर जाओंगे...जब बेटे तैमूर ने पूछा सवाल, सुनते ही सैफ अली खान के उड़े थे होश
एक यूजर ने कहा "दरअसलन्हें भीड़ को खुद कंट्रोल करना पड़ा, आयोजकों का मैनेजमेंट बहुत खराब है। एक नेटीजन ने सिंगर केके की कोलकाता कॉन्सर्ट के बाद दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत की दुखद घटना को भी उठाया और इसे खराब इवेंट मैनेजमेंट से जोड़ा।