- Home
- Entertainment
- Bollywood
- राज घराने की वो हसीना, जिसका नहीं दिखा बॉलीवुड में जलवा, 20 फिल्में की सभी FLOP
राज घराने की वो हसीना, जिसका नहीं दिखा बॉलीवुड में जलवा, 20 फिल्में की सभी FLOP
Sonal Chauhan Birthday: सोनल चौहान 38 साल की हो गई हैं। 1987 में नई दिल्ली में जन्मी सोनल का बॉलीवुड करियर खास नहीं रहा है। उन्होंने साउथ में भी काम किया, लेकिन वहां खास धमाका नहीं कर पाई।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
38 साल की सोनल चौहान यूपी की रॉयल राजपूत फैमिली हैं। उनके पिता का नाम रघुराज सिंह चौहान और मां शिवानी चौहान है।
2005 में फैमीना मिस इंडिया खिताब जीतने के बाद सोनल चौहान ने एक्टिंग में हाथ आजमाने की सोची। उन्होंने 2008 में फिल्म जन्नत से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म ठीक रही। इसी साल उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
सोनल चौहान ने अपने करियर में बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, वे दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री खास जलवा नहीं दिखा पाई। उनकी ऐसी कोई भी फिल्म नहीं है, जिसे याद रखा जा सके।
सोनल चौहान ने रेनबो, 3जी, लीजेंड, शेर. पलटन, जैक एंड जिल, रूलर, द पावर, द घोस्ट, आदिपुरुष, दर्द जैसी फिल्मों में काम किया। सोनल की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं।
सोनल चौहान ने कुछ म्यूजिक वीडियो जैसे समझो ना कुछ तो समझो, फुर्सत, बद्तमीज, कुछ नहीं, मेरे आप पास, फुर्सत है आज भी.. में काम किया।
फिलहाल सोनल चौहान के पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है, लेकिन वे लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उन्हें बॉलीवुड इवेंट्स, मैरिज फंक्शन्स में अक्सर देखा जाता है।