सार
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि उन्हें भारत में स्विमसूट पहनने में डर लगता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे सिर्फ़ विदेश में ही स्विमिंग करती हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी और शादीशुदा ज़िंदगी पर भी बात की।
'दबंग' गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की मानें तो उन्हें स्विमसूट पहनने में डर लगता है। खासकर भारत में वे स्विमसूट पहनने में कतराती हैं। सोनाक्षी ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान यह बयान दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में बताया कि वे स्विमसूट तभी पहनती हैं, जब वे देश से बाहर होती हैं।
भारत में स्विमसूट क्यों नहीं पहनतीं सोनाक्षी सिन्हा?
सोनाक्षी से Hauterrfly के इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि क्या स्विमसूट में वे अपनी बॉडी को लेकर कभी कॉन्शियस हुई हैं तो उन्होंने कहा, "हमेशा हुआ। खासकर बढ़ती उम्र में। मैं बॉम्बे में स्विमिंग नहीं करती। मैं देश में स्विमिंग नहीं करती। क्योंकि मुझे नहीं पता कौन कहां से लेके फोटो खींच लेगा मेरी। और मैं नहीं चाहती कि इंटरनेट पर यह बात फ़ैल जाए। जब मैं यात्रा करती हूं, तब स्विमिंग करती हूं।"
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी फिटनेस को लेकर भी की बात
सोनाक्षी सिन्हा ने इसी बातचीत में अपनी फिटनेस को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि कैसे वे छोटी उम्र में वे इसका स्ट्रेस नहीं ले सकती थीं। बकौल सोनाक्षी, "जब मैं 18 साल की और कॉलेज में थी, तब पहली बार मैंने जिम जाना शुरू कर दिया था। मैं जिम गई और ट्रेडमिल ट्राय किया। मैं 30 सेकंड तक दौड़ने के बाद थक गई। तब मुझे एहसास हुआ कि मैं इसके लिए बहुत छोटी हूं। मैं 18 साल में खुद के लिए यह नहीं कर सकती थी। यहां से मेरी जर्नी शुरू हुई।"
शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रहीं सोनाक्षी के अपकमिंग प्रोजेक्ट
सोनाक्षी सिन्हा शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं। 23 जून 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत उन्होंने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एक्टर ज़हीर इकबाल से शादी की। बात सोनाक्षी सिन्हा के प्रोजेक्ट्स की करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'काकुदा' में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ़ डार्कनेस' है, जो फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है।