सार
सिंगर शान ( Shaan )और पत्नी राधिका ने पुणे में 10 करोड़ का लग्जरी बंगला खरीदा। 5 हजार वर्गफीट में बने इस बंगले के लिए उन्होंने लाखों की स्टाम्प ड्यूटी भी भरी।
Singer Shaan Buy 10 Crore Luxury Bungalow : बॉलीवुड सिंगर शान और उनकी पत्नी राधिका मुखर्जी ने पुणे के प्रभाचीवाड़ी में आलीशान और लग्जरी बंगला खरीदा है। 10 करोड़ रुपये की कीमत की वाली इस प्रॉपर्टी के लिए दंपति ने 50 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाया है।
5 हजार वर्गफीट में निर्मित है शान का लग्जरी बंगला
शान जिनका असली नाम शांतनु मुखर्जी है, उन्होंने पत्नी राधिका मुखर्जी के साथ पुणे के प्रभाचीवाड़ी में 10 करोड़ रुपये की कीमत का पॉश इलाके में ये रेजीडेंसल संपत्ति खरीदी है। यह इंफॉमेशन स्क्वायर यार्ड्स द्वारा महानिरीक्षक पंजीकरण (inspector general registration) की वेबसाइट से प्राप्त संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों (property registration documents ) से मिली है। ये लेन-देन इस साल मार्च 2025 में रजिस्टर्ड किया गया था। IGR प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट के अनुसार, शान और राधिका द्वारा परचेस की गई प्रॉपर्टी लगभग 0.4 हेक्टेयर (4,787.92 वर्ग गज) में निर्मित आलीशान बंगला है, जिसका बिल्ट अप एरिया लगभग 5,500 वर्ग फीट (511.04 वर्ग मीटर) है। शान ने इसके लिए 50 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई है।
शान के मुंबई वाली बिल्डिंग में लग गई थी आग
शान के साथ दिसंबर 2024 में एक बड़ा हादसा हो गया था। वे मुंबई के बांद्रा में जिस फॉर्च्यून एन्क्लेव बिल्डिंग में रहते थे वहां आग लग गई थी । सिंगर ने उस दौरान बताया था कि, "आग रात करीब 12.30 बजे सातवीं मंजिल पर लगी। हम सो रहे थे और करीब 1 बजे हम जागे, इस बिल्डंग में मौजूद ज़्यादातर लोग, सातवीं मंजिल से नीचे, नीचे चले गए थे। हमें छत पर जाने के लिए कहा गया था, लेकिन छत बंद थी, धुआं बढ़ता जा रहा था। इसलिए हमने 14वीं मंजिल पर अपने पड़ोसी श्रीमती काज़ी के घर में शरण ली। दुर्भाग्य हम सभी वहां ही फंस गए थे। हम लगभग 40 मिनट तक फंसे रहे, इसके बाद भी फ़ायरमैन नहीं आए थे। फिर काफी समय के बाद वे वहां से निकल पाए थे।
शान ने दिए सुपरहिट चार्ट बस्टर
शान ने साल 1999 की मूवी प्यार में कभी कभी से अपनी सिंगिंग की शुरुआत की थी। इसमें उनके गाए दो गाने मुसु मुसु हासी देउ और वो पहली बार गाए ब्लॉकबस्टर बन गए थे। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके हिट ट्रेक में
चांद सिफारिश, जब से तेरे नैना, वो लड़की है कहां, कुछ तो हुआ है, लड़की क्यों, माई दिल गोज़ मम्म, और चार कदम जैसे टॉप चार्ट बस्टर सॉन्ग शामिल हैं। शान ने कई सिंगिंग रियलिटी शो की मेजबानी और जज भी किया है।