लंदन में पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा के कार से बैग चोरी हो गए। कार पार्किंग में चोरों ने शीशा तोड़कर उनके कीमती बैग चुरा लिए, जिसका वीडियो सुनंदा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

पंजाबी गायिका-एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि लंदन में उनका बैग चोरी हो गया है। दरअसल उन्होंने लंदन में एक कार पार्किंग में अपनी कार पार्क की। इस दौरान कार में उनके 2 बैग रखे हुए थे। ऐसे में चोर कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी कर ले गए।

सुनंदा शर्मा ने दिखाई चोरी के बाद की वीडियो

सुनंदा शर्मा इस वीडियो में कार से सामने खड़ी होकर कह रही हैं, ‘तो मैं यहां लंदन में हूं। यहां कार की यह स्थिति देखकर शॉक्ड हूं। इसे देखो, कांच, उन्होंने सब कुछ तोड़ दिया। मेरी कड़ी मेहनत से कमाए गए दो एल.वी. बैग, एक अटैची और हैंडबैग, सब गायब हो गए। उन्होंने क्या किया है! वो दोनों मेरे फेवरट बैग थे। सब कुछ गायब हो गया।’

View post on Instagram
 

 

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनंदा ने कैप्शन में लिखा, 'वे मैं जहां भी देखती हूं, मुझे चोर ही नजर आते हैं। यूके के लोगों, यह सही नहीं है, है ना? मैं पूरी रात सो नहीं पाई, मेरे राजाओं। क्या एलवी, क्या प्रादा- यह सब चला गया, सब चला गया, सब चला गया, लेकिन वैसे भी, शायद हम किसी बहुत बुरी चीज से बच गए हैं।'

सुनंदा के पोस्ट पर लोग ऐसे कर रहे रिएक्ट

अब सुनंदा की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वहीं लोग इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लगा कि आपने अपने अंदर के दर्द के बावजूद अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखी है।' दूसरे ने लिखा, 'अगर मैं आपकी जगह होता, तो मैं फर्श पर लेट जाता और जोर-जोर से रोता, आपने वो मुस्कान कैसे बनाए रखी?' वहीं कुछ लोग सुनंदा से पूछ रहे हैं कि क्या उनका पासपोर्ट और जरूरी डॉक्यूमेंट सुरक्षित हैं?

सुनंदा ने तेरे नाल नचना, जानी तेरा ना, जट यमला और चोरी चोरी जैसे गानों को भी अपनी आवाज दी है।