Param Sundari Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा जान्हवी कपूर स्टारर 'परम सुंदरी' रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है। फिल्म एक डेटा-ड्रिवन लड़के और परंपराओं में जीने वाली लड़की की प्यार व मूल्यों को लेकर बनी जर्नी दिखाती है, जिसमें रोमांस और कॉमेडी का सही मिश्रण है।

Param Sundari Review In Hindi: रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में फिल्म देखने से पहले इसका रिव्यू पढ़ते हैं।

क्या है फिल्म 'परम सुंदरी' की कहानी ?

फिल्म 'परम सुंदरी' की कहानी परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) से शुरू होती है। वो एक दिल्ली का स्मार्ट और डेटा ड्रिवन सोच वाला एंटरप्रेन्योर होता है। परम की जिंदगी पूरी तरह लॉजिक और आंकड़ों पर आधारित होती है। यहां तक कि वो प्यार को भी एक कैलकुलेशन की तरह ही देखता है। वो एक ऐसे स्टार्टअप में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग बना रहा होता है, जो एक ऐप के जरिए लोगों को उनका सोलमेट ढूंढ़ने में मदद करेगा। फिर कहानी में मोड़ तब आता है, जब परम के पिता (संजय कपूर) उसे चुनौती देते हैं कि अगर ये ऐप इतना ही कारगर है, तो वो खुद इसे इस्तेमाल करके एक महीने के अंदर अपना सच्चा प्यार तलाशें। 

इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए, परम की मुलाकात सुंदरी (जान्हवी कपूर) से होती है, जो एक साउथ इंडियन लड़की होती है और अपनी परंपराओं, वैल्यू और दिल की आवाज को सबसे ऊपर रखती है। जब परम की तर्क और लॉजिक से भरी दुनिया, सुंदरी की भावनाओं और संस्कृति से जुड़ी सोच से टकराती है। तब सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि दो अलग-अलग सोचों के बीच समझ और जुड़ाव की एक खूबसूरत जर्नी देखने को मिलती है। वहीं परम और सुंदरी एक हो पाते हैं या नहीं इसे जानने के लिए आपको नजदीकी सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखना होगा।

ये भी पढ़ें..

Param Sundari X Review: जानें कैसी है जान्हवी कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म? जनता ने सुना दिया फैसला

कैसी है 'परम सुंदरी' के स्टार्स की एक्टिंग

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'परम' के किरदार को बहुत ही खूबसूरती से निभाया है। वहीं जान्हवी कपूर इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने साउथ के एक्सेंट को परफेक्ट तरीके से बोला है। वो स्क्रीन पर कहीं भी फेक नहीं लगी हैं। वहीं फिल्म की सबसे खूबसूरत बात सिद्धार्थ और जान्हवी के बीच की केमिस्ट्री है। इसके साथ ही संजय कपूर ने एक मजेदार, लेकिन समझदार पिता के रोल बखूबी निभाया है। तुषार जलोटा ने फिल्म में दिल्ली की हाई-टेक दुनिया और केरल की खूबसूरती का जबरदस्त कॉम्बिनेशन दिखाया है। ऐसे में हम इस फिल्म को 5 में 3.5 स्टार देते हैं।