दीपिका के 8 घंटे काम करने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पब्लिसिटी स्टंट बताया। काजोल और रानी मुखर्जी पहले से ही ऐसा करती आ रही हैं, दीपिका के नाम का इस्तेमाल सिर्फ़ प्रचार के लिए हो रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के प्रेग्नेंट होने के बावजूद 'सिंगम अगेन' की शूटिंग में 8 घंटे काम करके अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने की खबरें खूब चलीं। कई लोगों ने उनकी तारीफ भी की। लेकिन, डायरेक्टर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा के एक बयान ने बॉलीवुड में नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि 8 घंटे काम करने का चलन बॉलीवुड में नया नहीं है और दीपिका के नाम का इस्तेमाल सिर्फ पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है।  'वी आर फैमिली' और 'हिचकी' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की।

काजोल ने रखी थी 8 घंटे काम की शर्त

डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के मुताबिक, दीपिका को लेकर बनाई जा रही ये कहानी सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है। उन्होंने बताया कि काजोल और रानी मुखर्जी जैसी एक्ट्रेसेस सालों पहले से ऐसा करती आ रही हैं। सिद्धार्थ ने अपनी फिल्म 'वी आर फैमिली' (2010) की शूटिंग के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा, “उस वक्त काजोल के दो बच्चे थे। उनकी बेटी न्यासा और बेटा युग छोटे थे। परिवार को समय देने के लिए उन्होंने सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही काम करने की बात कही थी। वो अपने उसूलों पर अड़ी रहीं। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर भी इसके लिए मान गए और पूरी टीम को इसके हिसाब से तैयार किया गया।  हमने ध्यान रखा कि काजोल के इस फैसले से शूटिंग पर कोई असर न पड़े।”

रानी मुखर्जी भी करती थीं 8 घंटे काम

सिद्धार्थ ने बताया कि रानी मुखर्जी स्टारर 'हिचकी' (2018) के दौरान भी ऐसा ही हुआ था। उन्होंने कहा, “रानी अपनी बेटी आदिरा के लिए रोज 8 घंटे ही काम करती थीं। मां बनने के बाद भी उन्होंने अपने करियर को अच्छे से मैनेज किया और परिवार को प्राथमिकता दी। उनका प्रोफेशनलिज्म और डेडिकेशन सबके लिए मिसाल था।” 

बड़ी एक्ट्रेस करती हैं काम और परिवार को बैलेंस

इन उदाहरणों से सिद्धार्थ दीपिका की आलोचना नहीं कर रहे, बल्कि उनके नाम पर चल रहे प्रचार पर सवाल उठा रहे हैं। वे कहते हैं, “बड़ी एक्ट्रेसेस का काम और परिवार को बैलेंस करना कोई नई बात नहीं है। काजोल और रानी मुखर्जी ने ये पहले ही कर दिखाया है। मेरा कहना बस इतना है कि अब दीपिका के नाम पर इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।  ये उनकी पॉपुलैरिटी भुनाने का एक तरीका है।”

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पिछली बार आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'महाराज' का निर्देशन किया था, जो 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। उनके हालिया बयान ने बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस के वर्क-लाइफ बैलेंस पर नई बहस शुरू कर दी है।