- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 40+ एक बेटी की मां Shriya Saran हुई ब्रालेट, कोट को कंधे से सरकाकर दिए किलर पोज
40+ एक बेटी की मां Shriya Saran हुई ब्रालेट, कोट को कंधे से सरकाकर दिए किलर पोज
एक्ट्रेस श्रिया सरन ने हाल ही में एक बोल्ड फोटोशूट करवाया है जिसमे वो ब्रालेट और कोट में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन ने हाल ही में एक किलर फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज में श्रिया ब्रालेट और कोट के बटन खोल पोज देती दिख रही हैं।
श्रिया सरन ने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- बॉस मोड ऑन। उनकी फोटोज पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
श्रिया सरन की फोटोज देख एक ने लिखा- आप हमेशा से हमारी महारानी और बॉस है। एक बोला- हॉटी तो एक ने लिखा- आप एंजिल की तरह दिखती हैं।
आपको बता दें कि श्रिया सरन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपने कई फोटोशूट्स भी शेयर किए हैं।
सामने आईं फोटोज में श्रिया सरन मरून कलर का कोट स्टाइल किए नजर आ रही हैं। वे ज्यादातर फोटोज में कंधे से कोट सरकाकर पोज देती दिख रही हैं।
श्रिया सरन दृश्यम, आरआरआर जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। वे साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिव हैं।
42 साल की श्रिया सरन ने टेनिस प्लेयर आंद्रेई कोस्चिव से गुपचुप शादी की थी। कपल की एक बेटी है, जिसका नाम राधा है। श्रिया अक्सर अपनी बेटी के साथ मुंबई में स्पॉट होती रहती हैं।
ये भी पढ़ें..
बॉलीवुड की 6 जोड़ियां, जिनकी मोहब्बत हुई खूब मशहूर, पर अधूरा रहा प्यार
कौन थी वो हसीना, जो मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई फिर भी तरसी प्यार को