सार
श्रद्धा कपूर 38 साल की हो गई हैं। वे करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन है। फिल्मों के अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस से भी अच्छी कमाई करती हैं।
Shraddha Kapoor Networth. श्रद्धा कपूर 38 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1987 को मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा के हिस्से ज्यादा फिल्में नहीं आई है। साल में एकाध फिल्म में काम करने के बावजूद श्रद्धा अच्छी खासी प्रॉपर्टी की मालकिन है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा करीब 123 करोड़ की प्रॉपर्टी का मालकिन हैं। वे फिल्मों के अलावा और भी अन्य तरीकों से कमाई करती हैं।
श्रद्धा कपूर की नेटवर्थ
श्रद्धा कपूर चाहे कम फिल्मों में नजर आती हैं, लेकिन उनकी गिनती बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेसेस में होती है। पिछले 5-6 साल का बॉक्स ऑफिस डाटा उठाकर देखें तो श्रद्धा की कई फिल्में हिट रही हैं। 2024 में आई उनकी फिल्म स्त्री 2 ने तो बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया था। बात उनकी प्रॉपर्टी की करें तो उनके पास 123 करोड़ की संपत्ति है। वे डबिंग, ऐड, ब्रांड प्रमोशन, एंड्रोसमेंट के जरिए भी तगड़ी कमाई करती हैं। वे एक ब्रांड एंड्रोसमेंट का 1.6 करोड़ चार्ज करती हैं। उनका अपना फैशन ब्रांड है, जिसका नाम लेबल इमारा है। इस बिजनेस से भी वे खूब कमाती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे एक फिल्म में काम करने 5-6 करोड़ फीस लेती हैं।
श्रद्धा कपूर कार कलेक्शन
श्रद्धा कपूर के पास कई लग्जरी ब्रांड की कारें है। उनके पास 83.3 लाख की ऑडी क्यू7, मर्सिडीज बेंज जीएलई, 1.50 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, 4.04 करोड़ कीलेम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका, मर्सिडीज-बेंज एमएल 250 सीडीआई, मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट, ऑडी क्यू 7, टोयोटा फॉर्च्यूनर सहित अन्य कारें हैं। वहीं, श्रद्धा का मुंबई के जुहू इलाके में बीच किनारे एक आलीशान घर है। वे फैमिली के साथ 60 करोड़ के अपार्टमेंट में रहती हैं। मड आइलैंड में भी उनका बंगला है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए हैं।
श्रद्धा कपूर बॉलीवुड करियर
श्रद्धा कपूर ने 2010 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म तीन पत्ती थी। अमिताभ बच्चन, आर माधवन, राइमा सेन के साथ वाली ये फिल्म डिजास्टर रही। 2013 में आई म्यूजिकल फिल्म आशिकी 2 से श्रद्धा स्टार बन गईं। उन्होंने एक विलेन, उंगली, एबीसीडी 2, बागी, रॉक ऑन 2, ओके जानू, हाफ गर्लफ्रेंड, हसीना पारकर, स्त्री, बत्ती गुनल मीटर चालू, छिछोरे, बागी 3, तू झूठी मैं मक्कार,स्त्री 2 जैसी फिल्मों में काम किया है।