सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं। कथित तौर पर वो स्क्रिप्ट राइटर राहुल मोदी को जेट कर रही हैं। वहीं कई मौकों पर दोनों को साथ देखा जाता है। इस बीच श्रद्धा का एक वीडियो सामने आया है, जिससे कंफर्म हो गया है कि श्रद्धा और राहुल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
भरे इवेंट में डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के साइज़ पर उठाया सवाल, सुनते ही भड़क उठे लोग
ऐसे सामने आया श्रद्धा-राहुल का सच
दरअसल श्रद्धा को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी श्रद्धा को कैप्चर करने के लिए वहां पर आ गए। ऐसे में जब श्रद्धा वहां से निकल रही थीं, तो उनके फोन की लाइट जल गई। इस वजह से श्रद्धा के फोन पर 34 साल के राइटर राहुल मोदी के साथ उनका वॉलपेपर दिखाई दे गया। यह उनकी और राहुल की सेल्फी थी। इस तस्वीर के सामने आते ही साफ हो गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, कपल ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है।
वहीं अब इस वीडियो को देखकर कर रहे हैं कि दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते हैं। जहां एक फैन ने लिखा, 'वाह श्रद्धा, जब प्यार किया तो डरना क्या।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'श्रद्धा की चोरी पकड़ी गई। '
ऐसे हुई थी श्रद्धा और राहुल की मुलाकात
आपको बता दें श्रद्धा और राहुल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जाता था। राहुल पेशे से राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। राहुल ने 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', जैसी फिल्मों में सह-लेखक की तौर पर काम किया है। इसके अलावा राहुल मोदी कोई और नहीं बल्कि लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के सह-लेखक हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और फिर उन्हें प्यार हो गया।
और पढ़ें..
VIDEO: वो एक्टर, जो इंटीमेट सीन देते समय बहक गया, कट-कट चिल्लाते रहे डायरेक्टर