90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और शादी करके विदेश में बस गईं। वहीं अब हाल ही में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि फिल्में छोड़ने के बाद वो न्यूजीलैंड में हेयरड्रेसर बन गई थीं और एक सैलून में काम करने लगी थीं।

शिल्पा शिरोडकर का खुलासा

शिल्पा ने इंडस्ट्री से दूर बिताए सालों को याद करते हुए कहा, 'खुद को व्यस्त रखने के लिए, मैंने न्यूजीलैंड में हेयरड्रेसिंग का कोर्स किया था। यह मेरे एक्टिंग करियर से मिलता-जुलता था। इसमें मेकअप और बाकी सब चीजें शामिल थीं। कोर्स के बाद, मैंने दो महीने तक एक सैलून में काम किया। लेकिन सैलून में काम करने के घंटों के साथ-साथ नई शादीशुदा जिंदगी को संभालना आसान नहीं था। हमारी नई-नई शादी हुई थी और हेयरड्रेसर की नौकरी बहुत ज्यादा डिमांडिंग थी। मेरे पति अपरेश रंजीत सप्ताहांत पर छुट्टी लेते थे और मेरे पास सबसे ज्यादा काम उन्हीं दिनों में होता था। हमें एक-दूसरे को जानने के लिए समय चाहिए था और मुझे लगा कि यह मेरे लिए काम नहीं कर रहा है।

इसके बाद जो हुआ, वो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसा लग रहा था। कुछ अलग करने की ठानकर मैंने अपने पति से कहा कि मेरा रिज्यूमे बनाओ। ऐसे में उन्होंने मुझसे पूछा कि मुझे इसमें क्या लिखना चाहिए? तो मैंने कहा कि झूठ मत बोलो- बस सच लिखो। यहां तक कि ये भी कि मैं SSC फेल हूं और फिल्मों में जो काम किया है, वो भी लिख देना। उसी दिन मैंने कुछ जॉब्स के लिए अप्लाई किया और इंटरव्यू देने भी गईं। फिर घर जब वापस आईं, तो हाथ में दो अपॉइंटमेंट लेटर थे।'

शिल्पा शिरोडकर की ऐसे बदल गई लाइफ

शिल्पा शिरोडकर ने आगे कहा, 'मैंने डन एंड ब्रैडस्ट्रीट में क्रेडिट कंट्रोलर के तौर पर काम करना शुरू किया और एक दिन मैंने अपनी दोस्त से कहा, 'मुझे हर समय थकान महसूस होती है और एसिडिटी होती है, तो उसने कहा कि तुम गर्भवती हो! यह सुनकर मैं हंसने लगी और फिर मैंने टेस्ट किया, तो टेस्ट पॉजिटिव आया और यह देखकर मैं शॉक रह गई। मेरे पति रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे और जब मैंने उन्हें बताया, तो वे खुशी से उछल पड़े। उस पल से हमारी जिंदगी बदल गई।'