- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 49 साल की शिल्पा शेट्टी छोटी बहन पर भी भारी, देखें फैमिली आउटिंग की 10 PHOTO
49 साल की शिल्पा शेट्टी छोटी बहन पर भी भारी, देखें फैमिली आउटिंग की 10 PHOTO
शिल्पा शेट्टी रविवार को परिवार के साथ आउटिंग पर दिखीं। माँ, सास-ससुर, बहन शमिता सभी मौजूद थे, लेकिन पति राज कुंद्रा नदारद दिखे। फैंस ने शिल्पा की फिटनेस की जमकर तारीफ की।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी रविवार को पूरे परिवार के साथ आउटिंग पर दिखीं। उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं...
शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी सास ऊषा किरण कुंद्रा, ससुर बाल कृष्ण कुंद्रा और मां सुनंदा शेट्टी इस दौरान मौजूद थीं।
शिल्पा की शमिता शेट्टी, बेटा वियान राज कुंद्रा और ननद यानी राज कुंद्रा की बहन रीना भी इस फैमिली आउटटिंग का हिस्सा बने।
हालांकि, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इस दौरान उनके साथ नहीं थे।
शिल्पा ने इस मौके पर ब्लू जींस और व्हाइट टॉप पहना हुआ था।
पूरी फैमिली ने पैपराजी के सामने खुशमिजाजी से पोज दिए और अपने दिन को भरपूर एन्जॉय किया।
49 साल की शिल्पा शेट्टी (46) इस दौरान अपनी छोटी बहन शमिता शेट्टी पर भारी पड़ रही थीं।
इंटरनेट यूजर्स वायरल तस्वीरों और वीडियो पर रिएक्शन देते हुए शिल्पा शेट्टी की फिटनेस की तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "शिल्पा शमिता से ज्यादा खूबसूरत हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी।" एक यूजर का कमेंट है, "उसकी फिटनेस, उसकी खूबसूरती।"
शिल्पा शेट्टी पिछली बार हिंदी फिल्म 'सुखी' में नज़र आई थीं। उनकी अगली फिल्म कन्नड़ में बन रही 'केडी : द डेविल' है, जो फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है।