एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में नजर आईं। इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि, जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह था उनका ऑक्सीजन मास्क टाइप आउटफिट। और इसी वजह से लोग उनका मजाक भी बना रहे हैं। बता दें कि शिल्पा ने साइड कट्स वाली ब्लैक बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी कर रखी थी। वैसे तो उनके आउटफिट ने फैन्स को इम्प्रेस किया लेकिन कुछ लोगों को उनकी ड्रेस पसंद नहीं आई और उन्होंने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ने पूछा लिखा- कमर मैं प्लास्टिक क्यों लगाया है। बता दें कि शिल्पा ने कॉन्फीडेंस के साथ पैप्स को पोज दिए।
शिल्पा शेट्टी का उड़ रहा मजाक
शिल्पा शेट्टी के आउटफिट को देखकर एक ने लिखा- हैंगर सहित ड्रेस पहन ली। एक अन्य ने कमेंट किया- सांस कैसे ले रही हो ये। एक बोला- इसकी कमर का प्लास्टिक ऑक्सीजन मास्क जैसा लग रहा है। एक ने लिखा- कुछ दिनों में अंतरिक्ष से आई हुई लगेगी ये सब। एक बोला- ऑक्सीजन का मास्क जैसा लग रहा है वो प्लास्टिक है। एक बोला- धीरे-धीरे सब उर्फी को फॉलो कर रहे हैं। एक ने मजे लेते हुए पूछा- क्या ड्रेस डिजाइनर राज कुंद्रा हैं। एक बोला- फैशन डिजास्टर, बहुत गंदा लग रहा है ये। एक ने मजाक उड़ाते हुए पूछा- पति का हेलमेट कमर में लगा लिया क्या। एक बोला- हसबैंड का मास्क गलत जगह पहन लिया है।
शिल्पा शेट्टी ने दिया था कराबा जवाब
शिल्पा शेट्टी ने अपने हालिया इंटरव्यू में उन ट्रोल्स के बारे में बात की, जो कहते हैं कि उन्होंने पैसे के लिए राज कुंद्रा से शादी की। उन्होंने बताया था कि जब वह राज के साथ शादी के बंधन में बंधी तो उन्हें गूगल के अनुसार 108वें सबसे कम उम्र या सबसे अमीर ब्रिटिश भारतीय के रूप में लिस्ट किया गया था। शिल्पा ने आगे कहा था- लेकिन मुझे लगता है कि लोग शिल्पा शेट्टी को गूगल करना भूल गए, जो उस समय बहुत अमीर थीं। मैं आज भी अमीर हूं और मैं अपने सभी इनकम टैक्स बिल और जीएसटी पे करती हूं। उन्होंने कहा था- चाहे उनके पति अमीर हो लेकिन पैसे उनकी जिंदगी में ज्यादा मायने नहीं रखता।
ये भी पढ़ें...
संजय दत्त की मां ने आखिर रेखा को क्यों कहा था चुड़ैल, जानें पूरी कहानी
क्या वाकई 700Cr की RAMAYAN की सिर्फ 1 खबर सच और बाकी सब अफवाह, Details