मुंबई/पटना। शेखर सुमन के जीजा और नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) के डॉक्टर संजय कुमार पिछले 22 दिनों से लापता हैं। रहस्यमय तरीके से गायब हुए डॉक्टर संजय का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। ऐसे में उनके साले शेखर सुमन ने पुलिस की खोजबीन पर ही सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं, एक्टर ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
मेरे जीजा की किसी से दुश्मनी नहीं :
शेखर सुमन का कहना है कि उनके जीजा संजय कुमार बेहद सीधे-सादे डॉक्टर हैं। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वो किसी तरह की टेंशन में भी नहीं थे कि जिससे इस बात पर शक हो कि उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम उठाया होगा। शेखर सुमन का कहना है कि इसके पीछे सबसे बड़ी लापरवाही CCTV कैमरे का न होना है। अगर वहां कैमरे लगे होते तो तस्वीर साफ हो जाती कि आखिर ओवरब्रिज पर संजय के साथ क्या वाकया हुआ था।
पुलिस की थ्योरी हजम नहीं हो रही :
शेखर सुमन ने कहा कि मैं हमारे पास पटना पुलिस की जांच के अलावा कोई विकल्प नहीं है। पुलिस का कहना है कि वो अपना सबसे बेहतर कर रही है, लेकिन कोई आदमी ब्रिज से गायब हो जाए और 22 दिन तक उसका कोई पता न चले, ये बात हजम करना काफी मुश्किल है। अब तक इस वाकये से जुड़ा कुछ न कुछ सुराग तो मिलना चाहिए था।
मैंने सीबीआई जांच करवाने की मांग की है :
शेखर सुमन ने आगे कहा- मेरी बहन काफी परेशान है। वो एक ऐसी धुंध में है, जहां से कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि हुआ क्या है? हर रोज इसी इंतजार में घुट-घुटकर जी रही है। इसके लिए हमने बिहार के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम दोनों से मिलकर गुहार लगाई है कि अगर सीबीआई जांच हो सकती है तो करवा दी जाए।
मुझसे लिपट कर रो पड़ी बहन :
शेखर सुमन ने कहा- मेरी बहन का हालत बेहद खराब है। हाल ही में जब मैं उससे मिला तो वो रो पड़ी। उसने सिर्फ एक ही बात कही- मेरे पति को वापस ला दो। ये कहते-कहते शेखर सुमन का भी गला भर आया। बता दें कि डॉक्टर संजय आखिरी बार 1 मार्च की शाम को 7 बजकर 42 मिनट पर पटना के गांधी सेतु पर देखे गए थे। तब से अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
ये भी देखें :