- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पहले दिन 'भूल भुलैया 2' के ओपनिंग की आधी कमाई भी नहीं कर पाई 'शहजादा', जानिए कितना रहा कलेक्शन
पहले दिन 'भूल भुलैया 2' के ओपनिंग की आधी कमाई भी नहीं कर पाई 'शहजादा', जानिए कितना रहा कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर 'शहजादा' को बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी शुरुआत मिली है। पहले दिन की कमाई में यह 'भूल भुलैया 2' के ओपनिंग कलेक्शन को छूना तो दूर उनकी पिछली चार फिल्मों से भी पीछे रही है। जानिए फिल्म का कलेक्शन...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट्स की खबरों के मुताबिक़, फिल्म पहले दिन 7 करोड़ रुपए के आंकड़े को भी नहीं छू पाई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 6-6.50 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है।
अगर इस हिसाब से देखें तो यह कमाई बड़े पर्दे पर रिलीज हुई उनकी पिछली फिल्म 'भूल भुलैया 2' के ओपनिंग कलेक्शन की आधी भी नहीं है। 'भूल भुलैया' ने पहले दिन लगभग 14.11 करोड़ रुपए कमाए थे।
यहां तक कि सिल्वर स्क्रीन पर आईं कार्तिक की पिछली चार फिल्मों का कलेक्शन 'शहजादा' से ज्यादा रहा था। 'शहजादा' से पहले 'भूल भुलैया' 2' के अलावा कार्तिक की पिछली तीन फ़िल्में क्रमशः 'लव आज कल', 'पति, पत्नी और वो' और 'लुका छुपी' हैं। इन तीनों फिल्मों ने क्रमशः 12 करोड़ रुपए, 9.10 करोड़ रुपए और 8.01 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी।
इतना ही नहीं, अगर कार्तिक आर्यन की अब तक की टॉप 5 सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की बात करें तो 'शहजादा' इस लिस्ट से बाहर है। इस लिस्ट में 'भूल भुलैया 2', 'लव आज कल', 'पति पत्नी और वो', 'लुका छुपी' और 'प्यार का पंचनामा 2' शामिल है। 'प्यार का पंचनामा 2' कार्तिक की 5वीं सबसे बड़ी ओपनर है, जिसने पहले दिन करीब 6.80 करोड़ रुपए कमाए थे।
'शहजादा' अल्लू अर्जुन स्टारर तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन रोहित धवन ने किया है। फिल्म में कृति सेनन, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेड़ेकर जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें…
RK स्टूडियो के बाद राज कपूर का बंगला भी बिका, 100 करोड़ में सौदा कर 5 गुना रेवेन्यू बटोरेंगे खरीदार
कार्तिक आर्यन ने क्यों लौटा दी 'शहजादा' के प्रोड्यूसर्स को फीस, एक्टर ने खुद खोला इसका राज
कौन यह एक्ट्रेस, जो तुनिशा शर्मा की मौत के डेढ़ महीने बाद 'अली बाबा' में मरियम बनकर आएगी नजर
जिसे 14 दिन पहले भाई बताया, उसी से शादी कर फंसी स्वरा भास्कर, लोग ले रहे ऐसे मजे