सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने कई पॉपुलर सेलेब्स के साथ काम किया है। हालांकि, अब उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है। इस बीच हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि इंडस्ट्री की दुनिया पर्दे के पीछे से पूरी तरह से अलग है। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया जब वो 1995 में आई फिल्म 'सुरक्षा' की शूटिंग कर रही थीं, तब सेट पर उनकी को-एक्टर आदित्य पंचोली से लड़ाई हो गई थी। ऐसे में आइए जानते हैं पूरी घटना के बारे में..
शादी के बाद इस हाल में दिखी Raj Babbar की बहू, किसी भी एंगल से नहीं लगी नई नवेली दुल्हन
शीबा का खुलासा
शीबा ने कहा, 'आधी रात थी और मैं बहुत थकी हुई थी। मैं दो शिफ्ट करने के बाद सेट पर गई थी। इसके बाद मैं अपनी कार में सोने चली गई। फिर जब मैं शॉट के लिए कार से बाहर निकली, उस समय कोई वैन नहीं थी। निर्देशक शॉट समझाने ही वाले थे, उसी समय उसने मुझसे कुछ कहा कि ये ऐसे करो। मैं बहुत नींद में थी, इसलिए मैंने बोला कि आप अपना काम करो ना। इसने में उसे गुस्सा आ गई। वो मेरे से आधी रात को बीच सड़क पर गाली-गलोच, चिल्लम-चिल्ली करने लगा। उसकी इस हरकत से मैं काफी डर गई थी।'
Chhaava का BOX OFFICE पर तांडव, विक्की कौशल की फिल्म ने मारी लंबी छलांग
इस वजह से सेट पर फूट-फूट कर रोई थीं शीबा
शीबा ने कहा, 'इसके बाद मैं रोने ली और प्रोड्यूसर की तरफ देखा, जो मेरी तरफ देख भी नहीं रहे थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि जब सेट के बीच में हीरो और हीरोइन लड़ रहे थे तो उन्हें क्या करना चाहिए। इसके बाद मैं अपनी कार में बैठ गई, मैंने दरवाजा पटका और सेट छोड़ दिया। वो पहली बार था, जब मैंने सेट को इस तरह छोड़ा था। मैंने कहा था कि मैं अब काम नहीं करूंगी। उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और आपने कुछ नहीं किया। मैं अब सेट पर नहीं आऊंगी।' आपको बता दें फिल्म 'सुरक्षा' 1995 की एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसका राजू मवानी ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, दिव्या दत्ता, मोनिका बेदी, कादर खान और टीनू आनंद जैसे एक्टर्स लीड रोल में थे।
और पढ़ें..
वो हीरोइन, जिसे अक्षय कुमार से हुआ प्यार, अब दोनों दोस्त तक नहीं