बंटी और बबली 2 फेम शरवरी वाघ की 8 Latest PHOTOS
sharvari wagh spotted fitness boxing workout । एक्ट्रेस शरवरी वाघ खुद को फिट रखने के लिए जोर आजमाइश भी करती हैं । वे जिम-बॉक्सिंग सेंटर के बाहर स्पॉट हुई हैं। ब्लैक टॉप, हॉफ पेंट में नया अंदाज में नजर आई हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
एंटरटेनमेंट डेस्क, sharvari wagh spotted fitness boxing workout । एक्ट्रेस शरवरी वाघ खुद को फिट रखने के लिए बॉक्सिंग भी करती हैं । वे अक्सर जिम और बॉक्सिंग सेंटर के बाहर स्पॉट होती हैं। ब्लैक स्लीवलैस टॉप, हॉफ पेंट में अदाएं दिखाती हुई नजर आई हैं।
एक्ट्रेस शरवरी वाघ अक्सर अपना वर्कआउट सेशन्स और फिट बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं।
ब्लैक स्लीवलैस टॉप और मैचिंग हॉफ पेंट में उनकी बलखाती अदाएं फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।
शरवरी वाघ का शानदार लाइफस्टाइल स्टेटमेंट है।
शरवरी जिम आउटफिट या बॉक्सिंग प्रेक्टिस सेशन में फैशनेबल नजर आती हैं।
शरवरी वाघ 23 जनवरी को अपने वर्कआउट सेंटर के बाहर स्पोर्टी आउटफिट में नजर आई हैं।
सोशल मीडिया पर शरवरी के फैंस उन्हें 'क्वीन' बताते हुए जबरदस्त फिटनेस की तारीफें कर रहे हैं।
फिटनेस रूटीन को स्टाइलिश टच देने के लिए शरवरी बाघ की इस आउटफिट को कॉपी किया जा सकता है।
शरवरी बाघ का ये कूल एंड कंफर्टेबल वर्कआउट आउटफिट है। फैंस उन्हें क्वीन बता रहे हैं।