शक्ति कपूर को करियर के शुरुआती दिनों में लंबा स्ट्रगल करना पड़ा। एक बार तो वे कई दिनों से भूखे थे, फिर काम मांगने सुनील दत्त के पास पहुंचे। फिर वहां उन्हें भरपेट भोजन करने मिला था।  

Who gave Shakti Kapoor a new name and work: बॉलीवुड के जाने-माने विलेन और कॉमिक एक्टर शक्ति कपूर 3 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे। हाल ही में उन्होंने आरजे अनमोल के पॉडकास्ट ( Podcasts of RJ Anmol ) में अपनी फिल्मी जिंदगी का एक अनमोल किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि वे सुनील दत्त की प्रोडक्शन हाउस अजंता आर्ट में काम करने की इच्छा लेकर उनसे मिलने पहुंचे थे। सुनील दत्त ने उनकी भूख का ख्याल रखते हुए उनसे पूछा कि क्या वे खाना लेगें। इस पर शक्ति कपूर ने मना कर दिया, हालांकि वे तीन दिन से भूखे थे। उन्हें बहुत तेज भूख लगी थी। सुनील दत्त उनके हाव भाव और हालत देखकर ये पहचान गए थे,  लड़का भूखा है।  दत्त ने उनका हाल-चाल जानने के बाद कहा, साफ कहा कि "खाना खाकर जाओ," उन्होंने युवा एक्टर के लिए अपनी संवेदनशीलता दिखाई।

इसी मीटिंग में शक्ति कपूर ने सुनील दत्त से बोला झूठ

शक्ति कपूर ने बताया कि उन्होंने सुनील दत्त से झूठ बोला कि वे पहली फिल्म की तलाश में हैं, जबकि वे तीन फिल्मों में छोटे रोल कर चुके थे। इसी मुलाकात के बाद संजय दत्त की डेब्यू फिल्म रॉकी में उन्हें काम मिला। इस दौरान उन्हें नया नाम "करण कपूर" मिला, जिसे नर्गिस दत्त ने भी मंजूर किया था, लेकिन बाद में उनका नाम "शक्ति कपूर" कर दिया। यह नाम उन्हें विलेन के रूप में पहचान दिलाने में मददगार साबित हुआ।

शक्ति कपूर ने 700+ फिल्मों में किया काम

शक्ति कपूर ने अपने करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में खलनायक और कॉमिक रोल किए हैं। उनकी सबसे यादगार फिल्मों में "अंदाज़ अपना अपना" में क्राइम मास्टर गोगो का किरदार रहा, जिसकी आज भी चर्चा होती है। विलेन और कॉमिक के साथ कैरेक्टर रोल में उन्हें बॉलीवुड में एक अलग मुकाम मिला है। उनकी बेटी श्रद्धा कपूर भी अब बड़ी स्टार बन चुकी हैं। इस साल उनकी सुपरहिट मूवी स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई है। श्रद्धा को अपने पिता का गोगो किरदार सबसे ज्यादा पसंद है। वे इसे कई बार रिक्रिएट कर चुकी हैं।