- Home
- Entertainment
- Bollywood
- SRK ने किया आमिर खान को Kiss, सलमान संग दिखीं बॉन्डिंग, लवयापा स्क्रीनिंग की PIX
SRK ने किया आमिर खान को Kiss, सलमान संग दिखीं बॉन्डिंग, लवयापा स्क्रीनिंग की PIX
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा। इस मौके पर शाहरुख-आमिर गले मिलते नजर आए। वहीं, सलमान खान, जूही चावला समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में शाहरुख और सलमान खान खासतौर पर शामिल हुए। इस मौके पर जहां शाहरुख ने आमिर को किया, वहीं, सलमान-आमिर के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली।
जैसी ही शाहरुख खान फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में पहुंचे, आमिर खान ने दौड़कर उन्हें गले लगाया।
शाहरुख खान ने आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में पोज दिए।
फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में सलमान खान ने आमिर खान की बेटी आयरा और दामाद नुपुर शिखरे के साथ पोज दिए।
जूही चावला भी खासतौर पर आमिर खान के बेटे की फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में पहुंची। जूही ने भी मीडिया को जमकर पोज दिए।
फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में आमिर खान का भांजा इमरान खान भी नजर आया।
रिया चक्रवर्ती भी फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में नजर आई। उन्होंने आयरा खान और नुपुर शिखरे के साथ पोज दिए।
फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में महीप कपूर बेटे साथ नजर आईं। वहीं, अगस्त्या नंदा और निर्वाण खान भी इस मौके पर स्पॉट हुए।
फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड स्टार किड्स भी नजर आए। इस मौके अंजनी धवन, इब्राबिम अली खान, सुहाना खान स्पॉट हुए।
ये भी पढ़ें...
प्रियंका चोपड़ा के भाई को लगी हल्दी-मेहंदी, खुशी में नाची पीसी की मां
5000 लेकर इंडिया आई थी ये डांसिंग क्वीन, अब 1 गाने से कमाती है इतना