शाहरुख खान ने 'फौजी' और 'सर्कस' जैसे धारावाहिकों से अपनी शुरूआत की थी। साल 1992 में 'दीवाना' से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया, इसके बाद उन्होंने दनादन हिट फिल्में दीं और इंडस्ट्री के 'किंग' खान बन गए।
Shahrukh Khan was contacted by Harry Baweja and Hema Malini: शाहरुख खान इस समय बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार में शामिल किए जाते हैं। जवान और पठान मूवी ने उनकी शानदार वापसी कराई है। बीते 3 दशक से वे सिल्वर स्क्रीन पर पसंदीदा एक्टर बने हुए हैं। हाल ही में वूट ( VOOT ) पर अनुपम खेर के टॉक शो में शाहरुख खान को इन्वाइट किया गया था। जब होस्ट ने सुपरस्टार से पूछा कि उनके दिमाग में एक्टिंग का जुनून कब आया। तो उन्होंने बताया कि वो तो फुटबाल खेलते थे और पढाई करते थे। खेल के दौरान उन्हें एक ऐसी चोट लग गई कि वे स्पोर्टसमैन तो नहीं बन सकते। इस बीच उनके घर के ठीक सामने रहने वाले अंकल अपने बेटे को लेकर फौजी सीरियल बना रहे थे, मैं ड्रामा करता रहता था। उनकी जानकारी में ये बात थी। जब उनके बेटे ने इस रोल के लिए मना किया तो उन्होंने मुझे कास्ट कर लिया।
फौजी सीरियल के बाद मुझे दिल्ली में सबसे पहले हैरी बावेजा का फोन आया था। इसके लिए मैं उनका हमेशा एहसानमंद रहूंगा। फिल्म की बात सुनकर मैं तो एक्साइटेड हो गया। फिर किसी वजह से वो मूवी मैं नहीं कर पाया । इसके बाद मेरे घर के लैंडलाइन पर हेमा मालिनी के असिस्टेंट का फोन आया, उन्होंने कहा मेडम आपसे बात करना चाहती हैं। मैं तो सोच रहा था कि कोई फर्जी कॉल होगा। लेकिन जब हेमा जी ने मुझसे बात की, ‘दिल आशना है ’ के लिए मुझे कास्ट करने की बात कही तो मेरे तो पैर जमीं पर नहीं थे। फिर मैंने अपनी अम्मी से ये बात बताई तो बोलीं कौन हेमा। उन्होंने इस बात को सीरियसली ही नहीं लिया था।
ये भी पढ़ें-
सलमान-शाहरुख खान की फिल्म करण-अर्जुन में क्या था ऋतिक रोशन का रोल? जानें राकेश रोशन ने क्या बताया...
इससे पहले वे कॉलेज में एक शो कर रहे थे, इसमें उनकी एक लाइन ही थी। जो उनके गुरु बैरिक जॉन डायरेक्ट कर रहे थे। इसके बाद उनके दोस्त करन कपूर ने एक टीवी शो शुरु किया। फौजी में काम करना कोई पहले से डिसाइड नहीं था। लेकिन किस्मत में था तो कर लिया। इसके बाद दो लोगों को मुझे बॉलीवुड में लाने का क्रेडिट देना चाहते हैं, पहला फोन हैरी बावेजा को और दूसरा हेमा मालिनी का। इनकी वजह से ही आज मैं फिल्म इंडस्ट्री में हूं।