- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Shahrukh Khan की वैनिटी वैन के आखिर क्यों होते हैं इतने चर्चे, वॉशरूम भी है बेहद खास
Shahrukh Khan की वैनिटी वैन के आखिर क्यों होते हैं इतने चर्चे, वॉशरूम भी है बेहद खास
एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) 2 नवंबर को अपना 58 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। किंग खान की वैनिटी वैन हमेशा सुर्खियां में रहती है। इसमें वो तमाम सुविधाएं मौजूद हैं जो किसी लग्जरी 5 स्टार होटल्स के रूम्स में होती हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
शाहरुख खान ने अपनी वैनिटी वैन को कस्टमाइज कराया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उनकी इस लग्जरी वैन की कीमत 4 करोड़ रुपए से अधिक है।
शाहरुख खान की वैनिटी वैन किसी 5 स्टार होटल के कमरे से कम नहीं, इसमें तमाम आधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद हैं।
किंग खान की वैनिटी वैन को देश के फेमस कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने कस्टमाइज किया है।
वैनिटी वैन के अंदर के हिस्सों के इंटीरियर के लगभग हर हिस्से को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है।
शाहरुख खान की वैनिटी वैन का फर्श कांच से बना है । इसमें रेस्ट करने के लिए बहुत ही आरामदायक चेयर्स लगाई गई हैं।
वैनिटी वैन किसी साइंस फिक्शन की लैब जैसा दिखता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसमें एक बड़ा बाथरूम है, जिसमें स्टीम जैसी फैसेलिटी भी दी गई हैं।