- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अनुष्का शर्मा पर किए मज़ाक पर Virat Kohli ने दिया था SRK को ऐसा रिप्लाई, दंग रह गए थे शाहरुख खान
अनुष्का शर्मा पर किए मज़ाक पर Virat Kohli ने दिया था SRK को ऐसा रिप्लाई, दंग रह गए थे शाहरुख खान
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड में कुछ जोड़ियां आइडल बन गई हैं। ये कपल हर हाल में एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं। विराट कोहली,अनुष्का शर्मा भी इस लिस्ट में शुमार हैं। 11 दिसंबर, 2017 को शादी करने वाला ये जोड़ा अपनी छठवीं एनीवर्सरी सेलीब्रेट कर रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर 2023 को अपनी शादी के 6 साल पूरे कर चुके हैं। दोनों एक दूसरे का भरपूर सपोर्ट करते हैं।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली यानि विरुष्का की लव स्टोरी एकदम परीकथा जैसी लगती है। दोनों की केमेस्ट्री सभी को मंत्रमुग्ध कर देती है।
शादी के पहले विरुष्का ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। इस दौरान विराट कोहली, अनुष्का शर्मा को लेकर बेहद इमोशनल थे।
एक दिन तो विराट कोहली ने अनुष्का से अपनी आशिकी को लेकर शाहरुख खान को भी सरप्राइज़ कर दिया था । इसका एक थ्रोबैक वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है।
ये वीडियो साल 2014 का है, जब अनुष्का और विराट अपना रिश्ता ऑफीशियल किया था । एक कार्यक्रम के दौरान, शाहरुख खान ने अनुष्का की फोटो को क्रिकेटर के गले में लटका दिया था। इस पर विराट कोहली ने ऐसा पलटवार किया कि किंग खान भी दंग रह गए थे।
विराट कोहली ने शाहरुख खान से कहा था कि “आपने इतनी तकलीफ क्यों की, अनुष्का की फोटो मेरे से ही मांग लेते।” इस पर शाह ने सवाल किया, ''तेरे पास है ? क्या बात कर रहा है!” इसके बाद विराट ने जवाब दिया, "क्यों नहीं है...मेरे वॉलेट में हमेशा ही रहती है।
इसके बाद विराट ने अपनी जेब से अपना वॉलेट निकाला, जिसमें उन्होंने अनुष्का की तस्वीर रखी थी। इसने किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान को सरप्राइज कर दिया था । इसके बाद शाहरुख खान ने कहा, "ओहू, ये तो बटुए में लेकर घूमता है।"
विरुष्का की पहली मुलाकात 2013 में एक टीवी ऐड शूट के सेट पर हुई थी जिसमें वे एक साथ एक्ट कर रहे थे। विराट अनुष्का के साथ शूटिंग करने से घबरा रहे थे। हालांकि वे इस दौरान अच्छे दोस्त बन गए थे।
स्टार कपल ने 2017 में शादी की और 2021 में अपने पहले बच्चे वामिका का वेलकम किया किया है । अगर खबरों पर भरोसा किया जाए, तो वे अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
शॉर्ट्स में करीना कपूर ने ढाया कहर, मलाइका अरोड़ा की मुस्कान ने जीता दिल, CELEBS PHOTOS