- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शाहरुख खान से नहीं हो रहा 'जवान' की स्क्रीनिंग का इंतज़ार ! Ask SRK में कहा- देखने जा रहा हूं, शेयर की डिटेल
शाहरुख खान से नहीं हो रहा 'जवान' की स्क्रीनिंग का इंतज़ार ! Ask SRK में कहा- देखने जा रहा हूं, शेयर की डिटेल
एंटरटेनमेंट डेस्क : शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) ने ब्लॉक बस्टर पठान के साथ इस साल की शुरूआत की थी । इस मूवी ने किंग खान की 4 साल बाद सफल वापसी कराई है । वहीं अब फैंस एक्टर की अपकमिंग मूवी जवान ( Jawan ) का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
12 जून को, शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने सिग्नेचर आस्क एसआरके ( signature Ask SRK session) के साथ फैंस से बातचीत की । एक्टर ने जवान मूवी पर कई अपडेट देकर फैंस के सवालों का जवाब दिया ।
एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की रिलीज़ को तीन महीने आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह मूवी 7 सितंबर को रिलीज़ होगी ।
शाहरुख खान ने 12 जून को Ask SRK session का आयोजन किया, इसमें उन्होंने जवान मूवी से जुड़े कई अपडेट शेयर की हैं। किंग खान जवान के टीज़र के रिलीज़, प्रमोशन सहित कई और बातें अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।
शाहरुख के दिए फैंस के सवालों के जवाब
12 जून को, शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने सिग्नेचर आस्क एसआरके ( signature Ask SRK session) के साथ फैंस से बातचीत की । एक्टर ने जवान मूवी पर कई अपडेट देकर फैंस के सवालों का जवाब दिए हैं ।
जब एक फैंस ने उनसे पूछा, “जवान का टीजर कब रिलीज होगा, किंग खान ने जवाब दिया, ““If I tell u, then it won’t be a tease ja..??
किंग खान करेंगे जवान का प्रमोशन
जब दूसरे ने उनसे पूछा, “हमें जवान कब देखने मिल रही है । इस पर उन्होंने जवाब दिया, “मिलता ही होगा..फेड एक्स कर दिया है ।”
एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि वह आज यानि 12 जून की शाम को जवान को एटली के साथ देखने की प्लानिंग कर रहे हैं । इसका सीधा मतलब है कि जवान रिलीज के लिए तैयार है । बस अब किंग खान इसके प्रमोशन में जुटेंगे ।
जवान की डिटेल
एटली के डायरेक्शन में बनने वाली जवान एक्शन मूवी है। जिसमें एसआरके डबल रोल में दिखाई देंगे।
जवान में शाहरुख खाने एक इंवेस्टीगेशन ऑफीसर और चोर की भूमिका में दिखाई देंगे। इस मूवी में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें-