सार
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हाल ही में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) में कई खुलासे किए। दरअसल करण जौहर ने बातचीत के दौरोन शाहरुख खान से पूछा कि कैमरे के पीछे आलीशान बंगले मन्नत में उनकी डेली लाइफ कैसी है। ऐसे में इसके जवाब में शाहरुख खान ने कुछ ऐसा कहा, जिससे सभी लोग शॉक हो गए।
शाहरुख खान का खुलासा
शाहरुख खान ने कहा, 'मेरे करीबी दोस्त जानते हैं कि मैं आम तौर पर ज्यादा कुछ नहीं करता। मेरे पिता ने मुझे सिखाया, 'जो कुछ नहीं करते वो कमाल करते हैं। मैं घर के कुछ काम करता हूं, जैसे घर की सफाई में मदद करता हूं और अपने बेटे अबराम की किताबें पढ़ने और उसका आईपैड अपडेट करने में मदद करता हूं। मैं ज्यादा काम करने, ज्यादा सोचने और ज्यादा काम करने से बचता हूं। मैं आम तौर पर ध्यान की अवस्था में रहता हूं। जब मैं सेट पर नहीं होता हूं, तो मैं ईमानदारी से कुछ नहीं करता।' शाहरुख ने यह भी कहा कि वह अपने दोस्तों को खुश रखते हैं और बच्चों के साथ खेलते हैं।
शाहरुख खान ने आगे कहा, 'मैं अपने बच्चों के लिए इतना फनी हूं कि जब मैं उन्हें डांटता हूं या अनुशासन में रखने की कोशिश करता हूं, तब भी वो फनी हो जाते हैं। ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान मैंने दीपिका को भी डांटा था। जब मैं कुछ कहता हूं, जैसे कि सुनो, तुम्हें 10 बजे तक सो जाना है या कुछ और वे क्या करते हैं? 'हे भगवान, एस आर के।' तो, मैं अपने घर वालों के लिए एक मजाक हूं।'
आपको बता दें शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जवान में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो वो जल्द ही फिल्म किंग में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान नजर आएंगी। यह फिल्म साल 2026 तक रिलीज होगी।