- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शाहरुख खान की छोड़ी इन 8 फिल्मों से मालामाल हुए सलमान-ऋतिक, जानें किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा
शाहरुख खान की छोड़ी इन 8 फिल्मों से मालामाल हुए सलमान-ऋतिक, जानें किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पठान को लेकर चर्चा में हैं, जो 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। बता दें कि शाहरुख ने अपने करियर में कुछ ऐसी फिल्में रिजेक्ट की जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इन्हीं फिल्मों में काम कर दूसरे स्टार्स को फायदा हुआ।
- FB
- TW
- Linkdin
)
ये तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में भी ठुकरा दी, जिससे सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स मालामाल हो गए। वहीं, सबसे ज्यादा फायदे में आमिर खान रहे।
1. टाइगर जिंदा है
सबसे पहले बात करते है फिल्म टाइगर जिंदा है की। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि यह फिल्म पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, लेकिन डेट्स की प्रॉब्लम्स की वजह से वो फिल्म नहीं कर पाए। इसके बाद फिल्म सलमान खान की झोली में चली गई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म ने 565.1 का कलेक्शन किया।
2. कहो ना प्यार है
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस फिल्म से ऋतिक रोशन ने डेब्यू किया था यानी कि कहो ना प्यार है, पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी। राकेश रोशन इस फिल्म को शाहरुख के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। फिर ऋतिक ने इनमें काम किया और फिल्म सुपरहिट रही और इसने 74 करोड़ का कारोबार किया।
3. थ्री इडियट्स
शाहरुख खान द्वारा छोड़ी फिल्मों का सबसे ज्यादा फायदा आमिर खान को मिला। कम ही लोग जानते हैं कि थ्री इडियट्स पहले शाहरुख को ऑफर हुई थी, लेकिन डेट्स की समस्या की वजह से उन्होंने काम करने से मना कर दिया और फिल्म आमिर ने की। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 273 करोड़ का बिजनेस किया।
4. लगान
आमिर खान की फिल्म लगान भी पहले शाहरुख खान ही करने वाले थे। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया और फिल्म आमिर की झोली में गिर गई। फिल्म ने करीब 55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
5. रंग दे बसंती
आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती भी पहले शाहरुख खान को ही मिली थी। लेकिन उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 75 करोड़ रुपए कमाए थे।
6. जोधा अकबर
फिल्म जोधा अकबर भी शाहरुख खान को ऑफर हुई थी लेकिन किसी वजह से वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके। फिर ऋतिक रोशन ने फिल्म में अकबर का किरदार निभाया। फिल्म ने 78 करोड़ का बिजनेस किया था।
7. मुन्ना भाई एमबीबीएस
वो फिल्म जिसने संजय दत्त को इंडस्ट्री में एक बार फिर स्टेबलिश होने का मौका दिया वहीं मूवी यानी मुन्ना भाई एमबीबीएस पहले शाहरुख खान को मिली थी, लेकिन वह इसमें काम करने के लिए राजी नहीं हुए। फिल्म ने 33 करोड़ का कारोबार किया था।
8. रोबोट
रजनीकांत की फिल्म रोबोट पहले शाहरुख खान के हिस्से आई थी। कहा जाता किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद वह इस फिल्म से हट गए। फिल्म ने 23.84 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें..
वो 8 साल जब BOX OFFICE पर उठे और फिर गिरते चले गए शाहरुख खान, 11 फिल्मों में इतनी रही FLOP
सलमान खान का जबरदस्त माइंड गेम, SRK की पठान का उठाया फायदा, ऐसे देंगे फैन्स को डबल ट्रीट
आखिर कैसे BOX OFFICE पर साउथ की 4 फिल्में कमा पाई 700 Cr, जानें देश-विदेश में HIT होने का फंडा
क्या FLOP रोहित शेट्टी कर रहे Chennai Express 2 बनाने की तैयारी ? फिर साथ दिखेंगे शाहरुख-दीपिका