सार
shahrukh khan film dil toh pagal hai to re release on 28 february. ब्लॉकबस्टर 'दिल तो पागल है' फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। शाहरुख, माधुरी और करिश्मा की तिकड़ी फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है।
Dil Toh Pagal Hai Re-Release. काफी समय से पुरानी फिल्मों के री रिलीज होने का ट्रेंड चल रहा है। इसी कड़ी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म के री-रिलीज होने की जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की फिल्म दिल तो पागल है (Dil Toh Pagal Hai) को दोबारा रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि फिल्म 28 फरवरी से सिनेमाघरों में देखने मिलेगी। डायरेक्टर यश चोपड़ा की ये फिल्म 28 साल पहले 30 अक्टूबर 1997 को रिलीज हुई थी। फिल्म की जबरदस्त कहानी और गानों ने इसे हिट बनाया था। आज भी मूवी के गाने पसंद किए जाते हैं।
यशराज फिल्म्स ने की थी मूवी के री-रिलीज की घोषणा
यशराज फिल्म्स ने दिल तो पागल है की री-रिलीज की घोषणा की है। प्रोडक्शन हाउस से लिखा- शुद्ध रोमांस और प्यार का युग इस वीक सिनेमाघरों में वापस आ रहा है! 28 फरवरी से दिल तो पागल है को दोबारा देखें @pvrcinemas_official @inoxmovies @cinepolisindia. फिल्म के री-रिलीज की जानकारी सुनने के बाद फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। प्रोडक्शन हाउस की पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें… इन 4 फिल्मों में नजर आएंगे Shahid Kapoor, 2025 में नहीं होगी कोई रिलीज
फिल्म Dil Toh Pagal Hai के बारे में
1997 में आई फिल्म दिल तो पागल है 3 सुपरस्टार्स यानी शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर को लेकर बनाई गई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था। फिल्म के गाने जबरदस्त हिट हुए थे। 9 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने करीब 72 करोड़ का कलेक्शन किया था। आपको जानकर हैरानी होगी फिल्म का नाम पहले मैंने तो मोहब्बत कर ली और तेवर चुना गया था। बाद में इसे बदलकर दिल तो पागल है रखा गया। फिल्म में माधुरी दीक्षित वाला रोल पहले श्रीदेवी को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया। वहीं, करिश्मा कपूर वाला किरदार मनीषा कोइराला और जूही चावला को ऑफर किया, लेकिन दोनों ही काम करने के लिए तैयार नहीं हुई। काजोल और उर्मिला मातोंडकर को भी रोल ऑफर हुआ, लेकिन आखिर में करिश्मा कपूर फाइनल हुईं। फिल्म में अक्षय कुमार ने कैमियो किया था। हालांकि, ये रोल भी पहले जैकी श्रॉफ को दिया गया था। ये फिल्म 1997 की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी। पहले नंबर पर सनी देओल की फिल्म बॉर्डर थी, जिसने 76.86 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें…
Prajakta Koli Wedding: हल्दी में दूल्हे की गोद में बैठ की मस्ती, मेहंदी लगा खूब नाची, PHOTOS
Divya Bharti की वो 9 अधूरी फिल्में, जिसे दूसरी हीरोइनों ने किया पूरा