सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (Phir Bhi Dil Hai Hindustani) की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 21 जनवरी 2000 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर अजीज मिर्जा की ये फिल्म हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी। कहा जाता है कि खुद शाहरुख ने अपनी इस फिल्म को डिजास्टर बताया था। वैसे, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख-जूही और अजीज मिर्जा ही थे।
शाहरुख खान ने क्यों कहा था फिल्म को डिजास्टर
फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी को ड्रीम्ज अनलिमिटेड के तले बनाया गया था, जो शाहरुख ने जूही चावला और निर्देशक अजीज मिर्जा के साथ मिलकर बनाया था। बाद में इसका नाम बदलकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट रख दिया गया। आपको बता दें कि इसी एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की पहली फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी थी। कहा जाता है कि इसी वजह से ये फिल्म शाहरुख के लिए बहुत खास थी। लेकिन उन्होंने करीब 6-7 साल पहले ट्वीट कर लिखा था कि ये बहुत ही खास थी, लेकिन ये पूरी तरह से एक डिजास्टर साबित हुई। इसे रिलीज के साथ ही सबने खारिज कर दिया। हालांकि, हमारी असफलता ने हमें बहुत कुछ सीखाया।
ये भी पढ़ें...
2 पतियों से दूर इस लग्जीरियस घर में रहती है श्वेता तिवारी, 8 PHOTOS
13 करोड़ के बजट में बनी थी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
आपको बता दें कि फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी को डायरेक्टर अजीज मिर्जा ने 13 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 10.74 करोड़ का बिजनेस किया था और इसे फ्लॉप घोषित किया गया था। ये फिल्म मीडिया और रिपोर्टर्स के सब्जेक्ट पर बेस्ड थी। इसमें शाहरुख खान ने अजय बक्शी और जूही चावला ने रिया बनर्जी का रोल प्ले किया था। दोनों ही फिल्म में एक-दूसरे को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ते। कहानी उस वक्त पूरी पलट जाती है जब एक बाप अपनी बेटी के साथ रेप का बदला लेने के लिए एक बिजनेसमैन की हत्या कर देता है। इसके बाद अजय-रिया मिलकर उस बाप को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ते हैं और कामयाब होते हैं। फिल्म के सभी गाने जावेद अख्तर ने लिखे थे और इसमें संगीत आदेश श्रीवास्तव का था।
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी का बॉक्स ऑफिस हाल
फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी ने ओपनिंग डे पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 91 लाख की कमाई की थी। पहले वीक फिल्म का कलेक्शन 5.08 करोड़ था। फिल्म में शाहरुख खान-जूही चावला के साथ परेश रावल, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, शरत सक्सेना, अंजन श्रीवास्तव, दलीप ताहिल, सतीश शाह, गोविंद नामदेव, शक्ति कपूर, स्मिता जयकर, दिलीप जोशी सहित अन्य लीड रोल में थे।
ये भी पढ़ें...
40+ हीरोइनों का बिना मेकअप लुक, चौथी वाली को पहचानना सबसे मुश्किल
सबसे दर्दनाक मौत मिली इस हीरोइन को, 3 प्रेमियों के अलावा कोई नहीं पहुंचा दफनाने