सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इस समय अपकमिंग फिल्म 'देवा' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास लोखंडवाला मार्केट से पैसे खरीदने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैसे वो किराए के घरों में रहते थे और ऑडिशन दिया करते थे।
पत्नी संग Liplock, लेकिन लोगों को इससे भी ज्यादा खटकी वरुण धवन की वो बात!
शाहिद कपूर का खुलासा
शाहिद कपूर ने कहा, 'मेरे पापा एक कैरेक्टर एक्टर हैं और मेरी मां कथक डांसर रही हैं। मैं कई किराए के घर में भी रहा हूं। मैंने इंडस्ट्री में काम पाने के लिए कई ऑडिशन दिए हैं। उस समय मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि मेरी सिचुएशन कभी मेरा साथ नहीं देती है। जब मैं 3 साल का था, तो मेरे पेरेंट्स अलग हो गए। इस वजह से मैं बचपन से ही अपनी मां नीलिमा अजीम के साथ रहा हूं। कुछ लोग बीएमडब्ल्यू होने के बाद भी स्ट्रगल करते हैं। वो देश के टॉप दो-तीन डायरेक्टर्स के साथ काम करके अपना करियर शुरू करते हैं। आज मुझे बहुत हंसी आती है, जब लोग करते हैं कि शाहिद का फैशन सेंस बहुत अच्छा है, क्योंकि मुझे याद है कि एक समय ऐसा भी था, जब मेरे पार लोखंडवाला से कपड़े खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे।'
कुंभ में महामंडलेश्वर बनीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी, किन्नर अखाड़े ने दिया खास नाम
शाहिद कपूर का वर्कफ्रंट
शाहिद कपूर ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो और एड्स में काम करके की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'इश्क-विश्क' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। शाहिद को आखिरी बार फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' में दिखाई देंगे। आपको बता दें शाहिद कपूर इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। इस समय उनकी नेटवर्थ 300 करोड़ रुपए है।
और पढ़ें..
इमरजेंसी फिल्म पर विदेश में बवाल, MEA ने कहा-रोकने वालों पर यूके करे कार्रवाई