- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Love Story: जब 13 साल छोटी मीरा से पहली बार मिले शाहिद कपूर तो हुई थी यह बातचीत
Love Story: जब 13 साल छोटी मीरा से पहली बार मिले शाहिद कपूर तो हुई थी यह बातचीत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को 10 साल का वक्त बीत गया है। 7 जुलाई 2015 को कपल दिल्ली के नज़दीक छतरपुर फार्महाउस पर शादी के बंधन में बंधा। यह ऐसा जोड़ा है, जिसने पहले अरेंज मैरिज की और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया। पढ़ें दिलचस्प कहानी...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की लव स्टोरी
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की लव स्टोरी किसी फिल्मी रोमांस की तरह नहीं थी, बल्कि अरेंज्ड मैरिज से शुरू होकर प्यार में बदल जाने वाली कहानी है। दोनों ने पहली बार 2014 में एक-दूसरे को दिल्ली में देखा था। उस वक्त मीरा 20 साल की थी लेडी श्रीराम कॉलेज की स्टूडेंट थीं।
राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़ा शाहिद-मीरा का रिश्ता
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दोनों के ही परिवार राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़े हुए हैं और यही कपल का रिश्ता जोड़ने का माध्यम बना। बताया जाता है कि जब शाहिद पहली बार मीरा से मिलने गए तो सूट-बूट पहनकर उनके घर पहुंचे थे।
शाहिद कपूर के प्रपोजल पर मीरा का रिएक्शन क्या था?
कथिततौर पर शाहिद कपूर ने बेहद ही विनम्रता और सम्मानजनक तरीके से मीरा राजपूत को प्रपोज किया। उन्हें मीरा की सादगी और मासूमियत बेहद पसंद आई। हालांकि, मीरा ने उनसे कुछ वक्त मांगा था और कहा था, "मैं आपको थोड़ा और जानना चाहती हूं।"
पहली मुलाक़ात में शाहिद-मीरा ने की थी 7 घंटे बात
शाहिद ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे पहली बार मीरा से मिले थे तो उन्होंने 7 घंटे बात की थी। वे दिल्ली में एक दोस्त के फार्महाउस पर थे और सन सेट के समय बाहर टहल रहे थे। बकौल शाहिद, "उस वक्त मुझे लगा कि शायद यही लड़की है, जिससे मैं शादी कर सकता हूं। लेकिन मैंने फिर अपने आपसे कहा- क्या सोच रहे हो? बीस साल की है बेशरम।"
शाहिद-मीरा की उम्र में 13 साल का अंतर, पर आड़े नहीं आया
शाहिद कपूर मीरा राजपूत से 13 साल बड़े हैं। लेकिन कभी यह अंतर उनके रिश्ते के आड़े नहीं आया। 7 जुलाई 2025 को उनकी शादी हुई। मीरा कहती हैं, "शाहिद बेहद मैच्योर हैं और हर तरह से मुझे बराबरी महसूस कराते हैं।" शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं। बेटी मीशा का जन्म अगस्त 2016 में हुआ और बेटे जैन जन्म सितम्बर 2018 में हुआ।