सार

शाहिद कपूर की 'देवा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है! वीकेंड पर शानदार कमाई के साथ, फिल्म ने अब तक ₹19.05 करोड़ बटोर लिए हैं। क्या ये फिल्म नया रिकॉर्ड बना पाएगी?

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म देवा (Deva) रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रही है। फिल्म की कमाई के आंकड़े में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। फिल्म को वीकेंड का अच्छा फायदा मिला और फिल्म ने अच्छी कमाई भी की। शाहिद की फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई की। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो देवा ने रविवार यानी तीसरे दिन 7.15 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड तकरीबन 19.05 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। देवा को साउथ डायरेक्टर रोशन एंड्रूस (Rosshan Andrrews) ने डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें… कौन है वो हसीना, जिस पर लगा था ऐसा घिनौना आरोप, बर्बाद हुआ सबकुछ

शाहिद कपूर की फिल्म देवा का बॉक्स ऑफिस पर हाल

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म का कमाई में इजाफा देखने को मिला और इसने 6.4 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने रविवार को छलांग लगाते हुए 7.15 करोड़ का कारोबार किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देवा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 19.05 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 30 करोड़ तक पहुंच गई है। सोमवार से देवा की बॉक्स ऑफिस पर असली परीक्षा शुरू होगी।

50 करोड़ के बजट में बनी है शाहिद कपूर की देवा

शाहिद कपूर की फिल्म देवा को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इसके निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर, शारिक पटेल और उमेश बंसल हैं। बता दें कि देवा रोशन एंड्रयूज की 2013 में आई मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का रीमेक है। फिल्म मुंबई पुलिस में पृथ्वीराज सुकुमारन ने लीड रोल प्ले किया था। हालांकि, कहा जा रहा है कि डायरेक्टर ने फिल्म की कहानी के क्लाइमैक्स में जबरदस्त बदलाव किया है। देवा में शाहिद एसीपी देव अम्ब्रे के रोल में, जो अपने सबसे अच्छे दोस्त की हत्या की गुत्थी सुलझाने के दौरान खुद की याददाश्त खो देता है। फिल्म में पावेल गुलाटी और कुबरा सैत भी हैं।

ये भी पढ़ें...

2025 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी Sky Force, फिसड्डी निकले ये 3 सुपरस्टार

डेब्यू से BO फोड़ने वाली इस हसीना का बैड लक, दोबारा नहीं दी एक भी HIT