सार

शाहरुख खान ने आउटसाइडर बहस पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन ज़रूरी है, बैकग्राउंड नहीं। किंग खान ने अपने शुरुआती दिनों के अनुभव भी साझा किए।

शाहरुख खान इनसाइडर और आउटसाइडर की बहस का बेहतरीन उदाहरण हैं। उन्होंने न केवल बॉलीवुड में एंट्री की, बल्कि अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से तीन दशकों से लोगों के दिलों में राज भी किया। वहीं जैसा कि फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर को लेकर बहस जारी है, शाहरुख ने 1 मई को मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) में अपनी उपस्थिति के दौरान इस बारे में बात की।

शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी

शाहरुख खान ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप कहां से आते हैं। वास्तव में, किसी भी दुनिया में जगह कैसे बनाई जाए, यह महत्वपूर्ण है, जो होता है वो यह है कि ज्यादातर लोग सोचने लगते हैं कि ओह मैं बाहर से हूं और मुझे ही मौका मिलेगा और मेरा इतना अच्छा बैकग्राउंड नहीं है। मुझे यह नहीं मिलेगा। अगर आप खुद पर दया करेंगे तो आप इंडस्ट्री में जगह नहीं बना पाएंगे।' इसके साथ ही शाहरुख ने यह भी शेयर किया कि सफलता तभी मिलती है, जब आप दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी एनर्जी लगाते हैं। कोई भी आपकी परवाह नहीं करती। मैं साफ करना चाहूंगा, भूख और महत्वाकांक्षा बड़े शब्द हैं।

शाहरुख खान ने बताया इंडस्ट्री में आने के समय का एक्सपीरियंस

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एंट्री और कैसे उनका खुले हाथों से स्वागत किया गया, इस पर विचार करते हुए, शाहरुख ने कहा, 'जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया था, तब मुझे लगा कि यह मेरी दुनिया है और इंडस्ट्री ने भी मुझे खुले हाथों से गले लगाया।'

आपको बता दें वेव्स समिट 2025 वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत, मोहनलाल, शाहरुख खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार और अन्य सहित फिल्म इंडस्ट्री की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में किया। यह शिखर सम्मेलन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है और 4 मई तक चलेगा।