शाहरुख खान की 2026 में आने वाली फिल्म 'किंग' का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लीक गाना समझा जा रहा है। हालांकि, यह वीडियो असली नहीं बल्कि AI द्वारा बनाया गया एक फैन-मेड एडिट है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' साल 2026 में रिलीज होगी। इस एक्शन थ्रिलर को लेकर इंटरनेट पर लोगों में जबरदस्त दीवानगी है, क्योंकि दो साल से फैंस शाहरुख खान को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं जब शाहरुख और उनकी को-एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक सॉन्ग का वीडियो ऑनलाइन सामने आया, तो इंटरनेट यूजर्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई। वहीं लोगों को लगने लगा कि यह 'किंग' का लीक हुआ रोमांटिक सॉन्ग है।
क्या 'किंग' से लीक हुआ शाहरुख खान-दीपिका का रोमांटिक सॉन्ग?
'किंग' का जो सॉन्ग लीक हुआ है, उसमें शाहरुख खान हमेशा की तरह हैंडसम दिख रहे हैं और अपने सॉल्ट एंड पेपर लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं, दीपिका ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और इसके बाद वो रेड ड्रेस में किंग के साथ रोमांस करती नजर आती हैं। इस लीक वीडियो के अंत में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक-दूसरे को किस करते नजर आते हैं। हालांकि, ये फिल्म 'किंग' का लीक हुआ सॉन्ग नहीं है। ये असल में AI की मदद से बनाया गया एक फैन एडिट है। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में xAI ग्रोक ने बताया, 'नहीं, उस X पोस्ट में मौजूद वीडियो शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'किंग' का ऑफिशियल लीक हुआ सॉन्ग नहीं है। ये एक फैन-मेड एडिट है, जो अपने रोमांटिक अंदाज के कारण वायरल हो रहा है।'
ये भी पढ़ें..
बेटों के लिए कितनी दौलत जमाकर रखी भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया ने, क्या है इनकम सोर्स?
वीडियो देख लोगों ने कैसे किया रिएक्ट?
इस वीडियो के वायरल होते ही कई नेटिजन्स ने इस पर तरह-तरह से रिएक्ट करने लगे। जहां एक ने लिखा, 'ये AI से बनाया है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'सभी सीन AI से बनाए हुए लग रहे हैं क्योंकि चेहरे पर कोई इमोशन नहीं दिख रहे।' आपको बता दें सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म 'किंग' का डायरेक्शन किया है। किंग को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है। इस हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना खान के अलावा रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और अभिषेक बच्चन भी अहम रोल में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें..
भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया फिर बने पेरेंट्स, 41 की उम्र में कॉमेडियन ने दूसरे बेटे को दिया जन्म
