- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शाहरुख खान ने 'जवान' की प्रिव्यू रिलीज डेट का किया ऐलान, फैंस का बढ़ा एक्साइटमेंट
शाहरुख खान ने 'जवान' की प्रिव्यू रिलीज डेट का किया ऐलान, फैंस का बढ़ा एक्साइटमेंट
एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( ShahRukh Khan) ने ट्विटर पर अवेटिड फिल्म 'जवान' की प्रीव्यू रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है । अपने चहेते स्टार की मूवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। किंग खान की लेटेस्ट इंफर्मेशन ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
एटली ( Atlee ) द्वारा निर्देशित और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ( Red Chillies Entertainment ) द्वारा निर्मित इस फिल्म में शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) और नयनतारा ( Nayanthara ) लीड कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं।
जवान का प्रिव्यू 10 जुलाई 2023 को सुबह 10.30 बजे लॉन्च किया जाएगा । शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस इंफर्मेशन को शेयर किया है । जवान का निर्देशन एटली ने किया है।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस का एक्साइटमेंट एक बार फिर हाइप पर पहुंच गया है । किंग खान ने खुद अपने फैंस को ये खुशखबरी सुनाई है।
एसआरके ने बताया कि जवान का प्रिव्यू 10 जुलाई, 2023 को सुबह 10:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।
शाहरुख खान ने ट्विटर पर ट्रेलर की रिलीज की तारीख और समय की जानकारी शेयर की है । उन्होंने लिखा, "मैं पुण्य हूं या पाप हूं?...मैं भी आप हूं...#JawanPrevueOn10जुलाई #जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।"
मैं पुण्य हूँ या पाप हूँ?... मैं भी आप हूँ...
Main punya hoon ya paap hoon?... Main bhi aap hoon…#JawanPrevueOn10July#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/GI3RqgVGqr— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 8, 2023
फिल्म प्रोड्यूसर एटली ने इसे डायरेक्ट किया है । रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, 'जवान' में साउथ सुपर स्टार नयनतारा ने शाहरुख खान के अपोजिट लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया है ।
यह फिल्म दुनिया भर में 7 सितंबर, 2023 को हिंदी, तमिल और में रिलीज होने के लिए तैयार है । फिल्म के डायरेक्टर ने भी मूवी के प्रिव्यू की तारीख को कंफर्म किया है।
Let the countdown for the #JawanPrevue begin! 💥#JawanPrevueOn10July#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/gGuCuq69ST
— atlee (@Atlee_dir) July 8, 2023