सार
एंटरटेनमेंट डेस्क, shah rukh khan ajmer sharif dargah visit । शाहरुख खान ने जवान और पठान ( SRK Jawan and Pathan )फिल्मों से जोरादार वापसी की है। फैंस उनकी एक झलक के लिए घंटों और कई-कई दिनों तक मन्नत बंगला के बाहर डेरा जमाए रहते हैं। ये तो वो लोग होते हैं जो मुंबई पहुंचते हैं, पूरे देश में किंग खान की फैन फॉलोइंग है, ऐसे में यदि वे कहीं पहुंच जाएं तो लोग उन्हें देखने के लिए हर वैरियर को तोड़ने के लिए अमादा हो जाता हैं। ऐसा ही कुछ अजमेर की दरगाह शरीफ में हो चुका है।
किंग खान के बॉडीगार्ड ने बताई डराने वाली घटना
हाल ही में एक इंटरव्यू में, शाहरुख खान के बॉडीगार्ड और सेफ्टी एडवाइजर यूसुफ इब्राहिम ने खुलासा किया कि जब आसपास हजारों लोगों की भीड़ जुट जाए तो क्या होता है। ऐसे हालातों से निपटना आसान नहीं होता। उन्होंने शाहरुख से जुड़ी एक घटनाका भी जिक्र किया, जिसके बारे में सोचकर वे आज भी डर जाते हैं।
जब दरगाह शरीफ पहुंचे शाहरुख खान
सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में यूसुफ ने उस समय के बारे में बात की जब शाहरुख खान ने आईपीएल मैच के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह जाने की इच्छा जताई थी। आखिरकार हम सभी वहां पहुंचे, लेकिन दिन और टाइम दोनों ही गलत थे। उस दिन चुमे की नमाज थी, और टाइम हुआ था दिन के 12:30 बजे का, पहले से ही वहां 10 से 15 हजार लोग मौजूद थे। वहीं शाहरुख के दरगाह पहुंचने की खबर पूरे अजमेर के वाशिंदों तक पहुंच गई थी। इसके बाद
लोगों ने धक्का मार-मारकर बैठा दिया कार में
यूसुफ ने आगे बताया कि जैसे ही लोगों को दरगाह में शाहरुख खान की मौजूदगी के बारे में पता चला तो सारे इंतजाम तहस-नहस हो गए। "जब हम वहां गए, तो पूरे अजमेर शहर को पता था कि शाहरुख दरगाह पर आ रहे हैं। वहां इतनी भीड़ थी कि हमतो बस बादशाह खान को घेरे खड़े रहे। लोग ने हमें धक्का मारके दरगाह लेंगे और धक्का मारके अपने आप गाड़ी में लाके बैठा दिया।