एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी'(Selfiee) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म का नया गाना 'कुड़िये नी तेरी वाइब'(Kudiyee Ni Teri Vibe) हाल ही में रिलीज किया गया है। शुक्रवार (10 फ़रवर) को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे नोरा फतेही के साथ सेंसुअल डांस करते नजर आ रहे हैं। अक्षय का वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं।

वीडियो में ऐसा है अक्षय-नोरा का अंदाज़

वीडियो में अक्षय और नोरा एक पुराने ब्रिज के पास डांस करते दिखाई दे रहे हैं। नोरा फतेही निऑन ग्रीन आउटफिट में काफी ग्लैमर लग रही हैं तो वही अक्षय कुमार ने पूरी तरह ब्लैक आउटफिट पहने हुए हैं। अक्षय वीडियो में नोरा फतेही को लुभाते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "यहां देखिए कैसे नोरा फतेही किसी भी वाइब को आग में तब्दील कर सकती है। आपका कुड़िये नी तेरी वाइब क्या है?" इस वीडियो के जरिए अक्षय ने 'सेल्फी' के प्रमोशन के लिए #KudiyeeNiTeri वाइब कैंपेन शुरू किया है।

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

वीडियो देखने के बाद अक्षय और नोरा के फैन्स की नजर इसके लास्ट सीन पर अटक गई है, जिसमें दोनों बेहद रोमांटिक अंदाज में पोज दे रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "लास्ट मोमेंट में फुल वाइब आ गई।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "बाप रे बाप लास्ट वाइब।" एक यूजर ने लिखा है, "पुराना अक्षय दिखा मुझे इसमें। वही हरकतें।" वीडियो में 55 साल के अक्षय कुमार अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आ रहे हैं। इसे लेकर भी लोग हैरत में हैं। जैसे कि एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "अक्की पाजी की ऐज किधर है? बिग क्वेश्चन 20 साल का बंदा लग रहा है।" एक यूजर ने लिखा है, "अक्षय कुमार दिन-ब-दिन जवान नहीं होते जा रहे।" एक यूजर का कमेंट है, "ये आदमी और क्या-क्या करेगा? आज भी 25 साल के लौंडे के जैसा रोमांस कर रहा है।"

 

View post on Instagram
 

 

24 फ़रवरी को रिलीज हो रही फिल्म

बात 'सेल्फी' की करें तो यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म 24 फ़रवरी को रिलीज हो रही है। राज मेहता के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अक्षय के अलावा इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें…

फ्लॉप 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर खान ने क्यों लिया ब्रेक? मि. परफेक्शनिस्ट ने खुद बताई असली वजह

कंगना रनोट की तारीफ़ करना आमिर खान को पड़ा भारी, एक्ट्रेस ने मजाक उड़ाते हुए कहा- बेचारा...

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बीवी ने शेयर किया झगड़े का वीडियो, बरसते हुए बोलीं- कोई इतना कैसे गिर सकता है?

सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच हुआ था झगड़ा? सामने आई दोनों की फिल्म बंद होने की असली वजह