इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर 'सरज़मीं' का टीजर रिलीज। इब्राहिम आतंकी के रोल में, काजोल उनकी पत्नी। 25 जुलाई को JioCinema पर स्ट्रीमिंग।
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की नई फिल्म 'सरज़मीं' का टीजर रिलीज हो गया है। OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने सोमवार को फिल्म का टीजर यूट्यूब और सोशल मीडिया पर रिलीज किया। फिल्म में इब्राहिम के अलावा काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नज़र आ रहे हैं। कायोज़ ईरानी ने आर्मी की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म का निर्देशन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर 'सरज़मीं' का टीजर शेयर किया है और इसके साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी किया है। कायोज़ ने टीजर के कैप्शन में लिखा है, "सरज़मीं की सलामती से बढ़कर कुछ नहीं।"
कैसा है फिल्म 'सरज़मीं' का टीजर?
'सरज़मीं' का टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कहानी एक ऐसे सोल्जर के बारे में है, जो कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। पृथ्वीराज सुकुमार ने फिल्म में इसी आर्मी ऑफर की भूमिका निभाई है। काजोल इस फिल्म में सुकुमारन की पत्नी के रोल में नज़र आ रही हैं। वहीं, सबसे ज्यादा ध्यान इब्राहिम अली खान का लुक खींच रहा है। वे इस फिल्म में आतंकवादी की भूमिका में हैं और उनका खतरनाक अवतार देखने को मिल रहा है। बॉडी में सिक्स पैक एब्स और चेहरे पर दाढ़ी उनके लुक को और खूंखार बना रही है।
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म 'सरज़मीं'?
'सरज़मीं' जियो हॉटस्टार की फिल्म है और इसे थिएटर्स में नहीं, बल्कि सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जाएगा। दर्शक इस फिल्म को 25 जुलाई से देख सकेंगे। फिल्म में मिहिर आहूजा, रोशेद खान, तारा शर्मा और जीतेंद्र जोशी जैसे कलाकारों के होने की चर्चा हो रही है। फिल्म का निर्माण करन जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है।
इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म है 'सरज़मीं'?
'सरज़मीं' इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्हें 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'नादानियां' में लीड एक्टर के तौर पर देखा गया था। शौना गौतम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके अपोजिट ख़ुशी कपूर दिखाई दी थीं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का बेहद फीका रिस्पॉन्स मिला था। खासकर इब्राहिम अली खान के खराब परफॉर्मेंस की खूब आलोचना हुई थी।