- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी में B-Town की यह हसीना पड़ी सब पर भारी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी में B-Town की यह हसीना पड़ी सब पर भारी
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को शादी है। ऐसे में शादी से पहले कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स चल रहे हैं। वहीं हाल ही में उनकी हल्दी हुई, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए। हालांकि, सबकी नजरें सिर्फ एक पर ही टिकी रहीं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
हल्दी के फंक्शन में जाह्नवी कपूर येलो की साड़ी में नजर आईं। इस दौरान वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
पार्टी में अनन्या पांडे ने पेस्टल कोरल पिंक कलर का अनारकली सूट सेट पहना था। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पैप्स को भी खूब पोज दिया।
वहीं मानुषी छिल्लर भी हल्दी के फंक्शन में येलो कलर के हैवी लहंगे में नजर आईं। उनका यह अटायर काफी खूबसूरत लग रहा था।
हालांकि, इस दौरान सबकी आंखे सिर्फ सारा अली खान पर ही टिकी रहीं। फंक्शन में उन्होंने मल्टीकलर का लहंगे को हैवी ज्वेलरी के साथ पहना था।
वहीं सारा और अनन्या दोनों ने साथ में पैप्स को पोज दिया। हालांकि, फैंस का कहना है कि सारा ने अपने लुक से सबको फेल कर दिया है।
इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार भी शामिल हुए। इस दौरान दिशा पिंक कलर के सूट में दिखाई दीं।
और पढ़ें..
Salman Khan के घर फायरिंग केस, Lawrence Bishnoi के गुर्गो के खिलाफ 1700 पेज की चार्जशीट दाखिल