- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sanya Malhotra का कैज़ुअल स्ट्रीट स्टाइल वायरल, फैंस बोले- आपकी अदा सबसे जुदा
Sanya Malhotra का कैज़ुअल स्ट्रीट स्टाइल वायरल, फैंस बोले- आपकी अदा सबसे जुदा
दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा मुंबई की स्ट्रीट पर लाइम ग्रीन ड्रेस में स्पॉट हुई हैं। उन्होंने कूल स्माइल के साथ पैपराजी को पोज दिए। वायरल लुक की फैंस ने की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें ब्यूटी क्वीन जैसे कॉमेंट दिए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा मुंबई की सड़कों पर कैज़ुअल स्ट्रीट स्टाइल लुक में नज़र आई हैं।
सान्या को जब पैपराजी ने क्लिक किया उस समय वे टेक्सचर्ड फ़ैब्रिक और अट्रेक्टिव सिल्हूट वाली साइनिंग लाइम ग्रीन मिडी ड्रेस पहनी हुई थी।
सान्य मल्होत्रा की इस ड्रेस में thin strips और नेकलाइन के अलावा कमर के चारों ओर एक डिफरेंट पिंक ट्रिम है, जो कंट्रास्टिंग कलर्स को उभार रहा है।
सान्या ने अपने लुक को सिल्वर ब्लॉक हील्स या सैंडल और एक पतले नेकलेस के साथ कंपलीट किया है।
सान्या मल्होत्रा ने अपने बालों को कर्ल में स्टाइल किया था। जे उनके चेहरे को और ओव्हरऑल लुक को रिच बना रहे हैं।
सान्या मल्होत्रा किसी स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुई हैं। हालांकि ये कोई कॉमन प्लेस दिख रहा है। जहां आम लोग आ जा रहे हैं।
सान्या मल्होत्रा अपकमिंग फिल्मों में धर्मा प्रोडक्शंस की "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" और "मिसेज" और शामिल हैं। वहीं वे अनुराग कश्यप की एक अनाम फिल्म में भी नजर आएंगी, इसमें उनके अपोजिट बॉबी देओल लीड हीरो होंगे।
सान्या मल्होत्रा ने आमिर खान की सबसे सफल मूवी "दंगल" से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री डेब्यू किया था। उन्होंने "बधाई हो", "लूडो" के अलावा "पगलैट" जैसी मूवी में काम किया है।
सान्य मल्होत्रा की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो रही हैं। इस पर उनके फैंस ने जोरदार कमेंट दिए हैं। एक शख्स ने लिखा- आप जैसा कोई नहीं ।दूसरे ने आपकी इस अदा पर तो हम जैसे लोग फिता।