सार
The Bhootnii Collection Day 7: संजय दत्त की हालिया रिलीज फिल्म द भूतनी का खेल बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो गया है। फिल्म की रिलीज को 7 दिन हो गए है और ये अभी 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।
The Bhootnii Box Office Day 7: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के साथ रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म द भूतनी की हालत खराब है। द भूतनी के हालत इतने खराब है कि इसे दर्शक तक नसीब नहीं हो रहे हैं। फिल्म की रिलीज को 7 दिन हो गए हैं। इसी बीच फिल्म के 7वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। हालांकि, कमाई का जो आंकड़ा सामने आया है वो वाकी चौंकने वाला है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 7वें दिन 2 लाख की कमाई की। बता दें कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 4.5 करोड़ ही कमा पाई है यानी द भूतनी को 5 करोड़ भी कमाना मुश्किल हो रहा है। खबरों की मानें तो फिल्म का बजट का 25-30 करोड़ है।
The Bhootnii का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
संजय दत्त की फिल्म The Bhootnii 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले इसका ज्यादा बज देखने को नहीं मिला था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 65 लाख रुपए कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म ने 62 लाख का कलेक्शन किया। तीसरे दिन मूवी के कलेक्शन थोड़ा सा उछाल देखने को मिला। इसने 86 लाख कमाए थे। रविवार को फिल्म ने 1.2 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा गिरता ही चला गया। फिल्म ने पांचवें दिन 57 लाख और छठे दिन 4 लाख का कलेक्शन किया। फिल्म की कमाई देखकर साफ कहा जा सकता है कि द भूतनी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है।
संजय दत्त की फिल्म द भूतनी के बारे में
संजय दत्त की फिल्म द भूतनी की बात करें तो रिलीज से पहले फिल्म का ज्यादा प्रमोशन नहीं किया गया। फिल्म रिलीज से पहले इसकी स्क्रीनिंग जरूर की गई। वहीं,रिलीज डेट में भी फेरबदल किया गया। पहले फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होनी थी, हालांकि बाद में इसे 1 मई को रिलीज करने का फैसला किया। फिल्म को सिद्धांत सचदेव ने लिखा और निर्देशित किया है। इसमें संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह है। मूवी को दीपक मुकुट, हुनार मुकुट, संजय दत्त और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका डिस्ट्रीब्यूटर जी स्टूडियो है।