- Home
- Entertainment
- Bollywood
- संजय दत्त की तीसरी शादी को 17 साल, ऐसे दिलनवाज शेख से मान्यता बनीं 3rd वाइफ
संजय दत्त की तीसरी शादी को 17 साल, ऐसे दिलनवाज शेख से मान्यता बनीं 3rd वाइफ
संजय दत्त और मान्यता की शादी को 17 साल पूरे हो गए। गोवा में हुई प्राइवेट सेरेमनी से लेकर बहनों की नाराज़गी तक, जानिए उनकी अनसुनी प्रेम कहानी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
Sanjay Dutt Wedding Anniversary: संजय दत्त और मान्यता की शादी को 17 साल पूरे हो गए हैं। कपल ने 2008 में गोवा में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। शादी में बहुत ही करीबी शामिल हुए थे। हालांकि, इस शादी में संजय की बहनें तक नहीं पहुंची थीं।
संजय दत्त और मान्यता की पहली मुलाकात एक अवॉर्ड शो के दौरान हुई थी। मान्यता को देखते ही संजय अपना दिल हार बैठे थे। इसके बाद दोनों का फोन पर बात करना शुरू हुआ था।
पहली मुलाकात के बाद संजय दत्त और मान्यता ने डेटिंग करना शुरू कर दिया। फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। हालांकि, संजय की इस शादी से उनकी बहनें प्रिया और नम्रता खुश नहीं थे। वे नहीं चाहती थी भाई तीसरी शादी करें।
आपको बता दें कि तीसरी शादी के वक्त संजय दत्त 50 साल और मान्यता 29 साल की थी। अब कपल 2 बच्चे बेटा शरान और बेटी इकरा के पेरेंट्स। मान्यता संजय दत्त प्रोडक्शन की सीईओ हैं।
आपको बता दें कि संजय दत्त की तीसरी पत्नी मुस्लिम परिवार से है और उनका असली नाम दिलनवाज शेख है। फिल्मों के लिए अपना नाम बदलकर वे दिलनवाज से मान्यता बन गई थीं।
शादी के पहले मान्यता ने कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था। संजय नहीं चाहते थे कि शादी के पहले या बाद में मान्यता की फिल्म रिलीज हो। इसलिए उन्होंने 20 लाख रुपए उनकी फिल्म के राइट्स खरीद लिए थे।
संजय दत्त और मान्यता पाली हिल्स मुंबई में 40 करोड़ के आलीशान बंगल में रहते हैं। बंगले के अंदर का इंटीरियर बेहद शानदार है। मान्यता कई बार अपने घर की इनसाइड फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें…
लड़खड़ाते हुए आमिर खान के बेटे की मूवी देखने आई सलमान की मां, ये CELEBS भी दिखें
सलमान खान की जुड़वा की 2 हसीनाएं, एक गुमनाम, दूसरी कर रही ये काम