एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान और संगीता बिजलानी के बीच एक वक्त बहुत गहरी मोहब्बत थी और इस इश्क की झलक आज भी कभी कभार देखने मिल ही जाती है। बता दें कि बीती शाम अर्पिता खान ने पति आयुष शर्मा के साथ मिलकर ईद के मौके पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर टीवी से जुड़े कई सेलेब्स स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में नजर आए। इसी पार्टी से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का दिन मचल गया है। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान, एंकर रजत शर्मा से बात कर रहे हैं और इसी बीच संगीता बिजलानी दौड़कर आती है और किसी बात को लेकर उनके गाल पकड़ लेती है। सलमान भी संगीता की हरकत पर मुस्कराने लगते हैं। वीडियो देखकर लोग खुद का कमेंट्स करने से नहीं रोक पा रहे हैं।
संगीता-सलमान के वीडियो पर लोगों ने किए कमेंट्स
सलमान खान और संगीता बिजलानी के वायरल हो रहे वीडियो में दोनों के बीच रोमांटिक छेड़छाड़ को देखकर एक ने बोला- भाई तो भाई है लेकिन किसी की जान भी है। एक अन्य ने लिखा- इसीलिए भाई ने अभी तक शादी नहीं की। एक बोला- ये तो दिन-ब-दिन यंग होती जा रही है। एक ने कहा- इसी की वजह से भाई ने अभी तक शादी नहीं की। एक बोला- यह अभी भी यंग दिखती है। इसी तरह कईयों ने दोनों को देखकर रोमांटिक कमेंट्स किए। वहीं, कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की।
10 साल की सलमान-संगीता ने डेटिंग
सलमान खान और संगीता बिजलानी ने करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, इसके बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया था। दोनों की शादी की डेट भी फिक्स हो गई थी। दोनों 27 मई 1994 को शादी करने वाले थे। कहा जाता है कि शादी के कार्ड तक बट गए थे। लेकिन इसी बीच संगीता को अहसास हुआ कि सलमान कहीं ना कहीं उन्हें धोखा दे रहे हैं। उन्हें पता चला कि सलमान, सोमी अली के साथ रिलेशनशिप में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संगीता ने सलमान-सोमी को रंगे हाथों पकड़ लिया था और इसके बाद दोनों की शादी कैंसिल हो गई। कुछ सालों बात संगीता ने क्रिकेटर मो. अजहरुद्दीन से शादी की। हालांकि, सालों बाद दोनों का तलाक हो गया।
ये भी पढ़ें...
अर्पिता खान की ईद पार्टी में शामिल हुए 10 जोड़े, 1 कपल ने लूटी महफिल
सलमान खान की बहन की EID पार्टी में सितारों का मेला, छाई Ex गर्लफ्रेंड
KKBKKJ: ऐसा रहा सलमान खान की 8 मल्टी स्टारर मूवी का BOX OFFICE रिकॉर्ड
इस मामले में SRK टॉप पर, साउथ के 4 स्टार्स ने पछाड़ा दबंग सलमान खान को