सार

मावरा हॉकेन ने खुलासा किया है कि उन्हें 'सनम तेरी कसम' में कैसे कास्ट किया गया। 200 से ज़्यादा लड़कियों के ऑडिशन के बाद, उन्हें चुना गया। फिल्म दोबारा रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

How Mawra Hocane Cast In Sanam Teri Kasam. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हॉकेन के लिए डबल सेलिब्रेशन का मोमेंट है। एक ओर जहां उनकी हाल ही में शादी हुई है तो वहीं उनकी फिल्म 'सनम तेरी कसम' दोबारा रिलीज के बाद धमाल मचा रही है। 'सनम तेरी कसम' वो फिल्म है, जो रिलीज के वक्त बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन जब यह OTT प्लेटफॉर्म पर आई तो इसने खूब वाहवाही लूटी। इस फिल्म को हाल ही में फिर से रिलीज किया गया और यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। इस बीच मावरा हॉकेन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बता रही हैं कि कैसे 200 से ज्यादा लड़कियों के ऑडिशन के बाद उन्हें इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया था।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हॉकेन कैसे बनीं ‘सनम तेरी कसम’ की हीरोइन?

मावरा हॉकेन की मानें तो डायरेक्टर ने उन्हें सिर्फ इसलिए कास्ट किया था, क्योंकि वे रोते हुए अच्छी लग रही थीं। वायरल वीडियो में वे 'सनम तेरी कसम' से जुड़ा अनुभव शेयर कर रही हैं और कह रही हैं, "मुझे कहा गया था कि इस रोल के लिए 215 लड़कियों ने ऑडिशन दिया है। लेकिन कोई भी रोते हुए इतनी खूबसूरत नहीं दिख रही है।" इस फिल्म में कई इमोशनल सीन थे, इसलिए एक्ट्रेस का रोते हुए खूबसूरत दिखना एक बड़ा फैक्टर बन गया था। मावरा हॉकेन को फिल्म के लिए मेकर्स ने कास्ट कर लिया, क्योंकि इमोशनल सीन्स में भी उनकी खूबसूरती कम नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें : फिल्मों में हीरोइनों को रिपीट क्यों नहीं करते डायरेक्टर, फातिमा सना शेख ने बताई बड़ी वजह

वेलेंटाइन वीक में दोबारा रिलीज की गई 2016 की 'सनम तेरी कसम'

'सनम तेरी कसम' वेलेंटाइन वीक में 7 फ़रवरी को दोबारा रिलीज की गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म दोबारा रिलीज होने के बाद ओरिजिनल रिलीज के वक्त की कमाई को तीन दिन में ही पार कर गई है। तीन दिन में इस फिल्म का कलेक्शन 15 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जबकि 2016 में तीन दिन में यह सिर्फ 4.05 करोड़ और लाइफटाइम 9.1 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मावरा हॉकेन के अपोजिट हर्षवर्धन राणे नज़र आए हैं। मावरा ने 5 फ़रवरी 2025 को पाकिस्तानी एक्टर आमिर गिलानी से शादी की।

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : मूवीज में हीरोइन हैं नेताओं की 7 बेटियां, भर-भर कर देती हैं बोल्ड सीन !