एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने आने वाले दिन के लिए एक खास ऐलान किया है । जिससे उनके फैंस में ज़बरदस्त एक्साइटमेंट देखा गया है। सलमान ने एक सीक्रेट महिला के साथ सफेद ट्रैकसूट पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

सलमान खान ने महिला के साथ रोमांटिक अंदाज़ में शेयर की पिक्स

इसमें लड़की ने जो ट्रेकसूट पहना हुआ है, उसमें गोल्डन कलर से सलमान खान की बर्थडे की तारीख लिखी हुई है।  इसके साथ ही फ़ैशन लाइन लॉन्च से लेकर शादी के ऐलान तक की अटकलें लगाई जा रही हैं। फैंस के बीच ये तस्वीर जमकर वायरल हो गई है।  जैसे-जैसे ही 'टाइगर 3' की रिलीज नजदीक आ रही है, बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट भी बढ़ता जा रहा है।

सलमान खान की बर्थडे तारीख से है कनेक्शन

रविवार दोपहर को, सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर व्हाइट ट्रैकसूट पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है । फोटो में उनके साथ एक अनजान महिला थी। सलमान और इस महिला दोनों ने व्हाइट ट्रैकसूट पहने थे जिस पर सलमान खान के जन्मदिन - 27/12 की तारीख गोल्डन वर्डस में अंकित है।

 

 

Scroll to load tweet…

 

 

सलमान खान से फैंस ने किए सवाल

कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि यह एक फैशन लाइन का शुभारंभ हो सकता है, जबकि कुछ लोगों ने यह भी कयास लगाया कि सलमान खान अपनी भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री को इंट्रोड्यूस करा सकते हैं। वहीं ज्यादातर लोगों ने तो इस तस्वीर को सलमान खान की शादी से ही कनेक्ट किया है। यूजर्स ने इस अनजान महिला को उनकी शरीके हयात बताया है। एक यूजर्स ने कहा कि क्या भाई ने शादी कर ली है?" दूसरे यूजर ने कहा कि "क्या यह भाभी के बारे में इंफर्मेशन है, भाईजान ?" । वहीं दूसरे ने मजाक किया "क्या भाई को फिर से प्यार हो गया है?"

टाइगर 3 की रिलीज़

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान अगली बार बड़े पर्दे पर 'टाइगर 3' में नजर आएंगे। फिल्म इस दिवाली पर रिलीज हो सकती है। सलमान खान ने हाल ही में एक अपडेट शेयर किया था, जिसमें कहा गया, "लोगों ने 'एक था टाइगर,' 'टाइगर जिंदा है' और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्में देखी हैं।